नई दिल्ली :
अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और बॉलिवुड स्टार आमिर खान (Aamir Khan) की हाल ही में मुलाकात हुई. दोनों फिल्मों, गानों और पर्सनल लाइफ को लेकर खुल कर बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि अक्षरा और आमिर डांस कर रहे हैं. इस डांस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. बातचीत के दौरान अक्षरा प्यार और दिल टूटने के अपने अनुभवों के बारे में शेयर करती हैं. अक्षरा बताती है कि प्यार और ब्रेकअप बहुत दुख देने वाला था और उन दिनों को वह कभी याद नहीं करना चाहती.
यह भी पढ़ें
दरअसल Aamir Khan इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म Laal Singh Chaddha के प्रमोशन में लगे हैं और उनकी फिल्म का गाना ‘फिर ना ऐसी रात आएगी’ हाल ही में रिलीज हुआ है. इस मौके पर आमिर ने कुछ खास सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स से बातचीत की, जिसमें Akshara Singh भी शामिल थीं. आमिर ने जब अक्षरा से प्यार के बारे पूछा तो उन्होंने कहा, शुरूआती दिनों में काफी अच्छा रहा, लेकिन बाद में काफी दर्दनाक. उनका दिल टूटा और उन्हें बहुत कुछ झेलना पड़ा. उन दिनों को वह याद नहीं करना चाहती.
आमिर ने अक्षरा से उनके पहले प्यार के बारे में पूछा, तब उन्होंने बताया पहला प्यार स्कूल के टाइम में अपने एक सीनियर से हुआ था, जिसे वह भैया बोलती थीं. वह उम्र में उनसे बड़ा था और अक्षरा से बेहद प्यार करता था. उस लड़के ने एक दिन शादी के लिए रिश्ता भेज दिया, लेकिन तब वह और उनके पेरेट्स शादी के लिए तैयार नहीं थे और मना कर दिया. बाद में उस लड़के की उन्हें याद भी आई.
अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम पर आमिर का साथ वीडियो शेयर किया है,जिसमें वह उनके साथ डांस करती दिख रही हैं. सॉन्ग है Phir Na Aisi Raat Aayegi. इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षरा ने लिखा, ‘यह सपने के पूरे होने जैसा है. शुक्रिया आमिर सर इस दिन को कभी न भूलने वाला बनाने के लिए.’