रोहित भट्ट/अल्मोड़ा.गर्मियों के मौसम में ठंडे पानी में स्विमिंग का अपना अलग मजा है. लोगों की इसी रुचि को ध्यान में रखते हुए अब शहरों में स्विमिंग पूल का चलन बढ़ा है. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पहली बार ऑल वेदर स्विमिंग पूल खुला है. शहर के शारदा पब्लिक स्कूल में स्विमिंग पूल की सुविधा शुरू हो चुकी है. यहां स्कूल के बच्चों के साथ-साथ बाहर के लोग भी स्विमिंग सीख सकते हैं. इस स्विमिंग पूल में बच्चों और बाहर के लोगों के लिए समय निर्धारित किया गया है. अगर आप स्विमिंग सीखने के इच्छुक हैं, तो सुबह 7 से लेकर 8:30 बजे तक और दोपहर 3 बजे से लेकर रात 8 बजे तक आप यहां तैराकी सीख सकते हैं.
स्विमिंग सीखने का शुल्क 3000 रुपये प्रति माह रखा गया है. इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सुबह 8:30 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक स्विमिंग का समय तय किया गया है. उनके लिए शुल्क 300 रुपये रखा गया है.आहना ने कहा कि वह इसी स्कूल में पढ़ती हैं. उन्हें स्विमिंग करके बहुत अच्छा लगता है. यह शरीर के लिए बहुत अच्छी एक्सरसाइज है.
फायदा ही फायदा
छात्र आकाश तड़ागी ने कहा कि आज के समय में स्विमिंग करना इतना बेनिफिट है कि आप अपने मेंटली प्रेशर के साथ-साथ अपनी बॉडी को भी फिट रख सकते हैं. इसके अलावा वह पढ़ने के साथ-साथ स्विमिंग सीख रहे हैं, जिससे पढ़ाई में भी मन लग रहा है. स्विमिंग करने से आपका वजन भी कम होता है और आपकी स्ट्रैंथ बढ़ती है.
क्या कहते हैं लोग
रोहन बिष्ट बताते हैं कि अल्मोड़ा जैसे शहर में स्विमिंग का किसी को पता नहीं है. हल्द्वानी या फिर अन्य शहरों में लोग स्विमिंग करने के लिए जाते हैं और अल्मोड़ा जैसे शहर में इसकी शुरुआत हुई है, तो सभी को इस सुविधा का लाभ लेना चाहिए. वह स्विमिंग सीखने के लिए यहां पर आ रहे हैं क्योंकि इसमें करियर का अच्छा स्कोप है.
स्विमिंग सीख रहे लोग
स्विमिंग ट्रेनर रुपाली चौधरी ने बताया कि अल्मोड़ा में पहली बार ऑल वेदर स्विमिंग पूल खुला है, जहां काफी संख्या में सुबह और शाम बच्चों के साथ बाहर के लोग भी स्विमिंग सीख रहे हैं. स्विमिंग के कई फायदे हैं. पहाड़ों में लगातार नदियों में जाने से कई बड़े हादसे देखने और सुनने को मिलते हैं. वहीं यहां रहकर तैराकी सीखने से किसी तरह का नुकसान नहीं है और इससे आपकी एक्सरसाइज भी हो जाती है.
मिलेगी सुरक्षा
शारदा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल विनीता शेखर ने कहा कि नदियों में तैराकी कई बार जानलेवा साबित होती है. ऐसी तमाम खबरें हम अक्सर देखते-सुनते हैं. इसी वजह से उन्होंने स्कूल में स्विमिंग पूल की शुरुआत की है, जिससे अधिक से अधिक लोग यहां आकर स्विमिंग सीख सकें और वे किसी अनहोनी का शिकार न हो पाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : May 14, 2023, 14:56 IST