अल्मोड़ा में होने जा रही जिला स्तरीय योग चैंपियनशिप, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन


अल्मोड़ा. उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में 3 और 4 अगस्त को जिला स्तरीय योग चैंपियनशिप होने जा रही है. इसे उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन आयोजित कर रही है. अल्मोड़ा में इससे पहले तीन बार यह प्रतियोगिता हो चुकी है और इस बार की चौथी प्रतियोगिता अल्मोड़ा के मानस पब्लिक स्कूल में कराई जाएगी. अगर आप या आपके बच्चे भी योग में रुचि रखते हैं और योग प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है. जिला स्तरीय योग चैंपियनशिप में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले राज्य स्तरीय मुकाबले में हिस्सा लेंगे. इसमें पहला स्थान प्राप्त करने वाले को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.

जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्ग रखे गए हैं, जिसमें 10 से 14 वर्ग के सब-जूनियर, 14 से 18 जूनियर और 18 से 28 सीनियर वर्ग हैं. इस प्रतियोगिता में मास्टर ऐज ग्रुप भी रखी गई है, जिसमें 18 से 28 साल, 28 से 35 साल, 35 से 45 साल और 45 से 55 साल सीनियर वर्ग भी इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं. सब जूनियर में ₹300, जूनियर में 350 रुपये और सीनियर वर्ग के लिए ₹400 एंट्री फीस रखी गई है. योग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए आप अल्मोड़ा के योगनिलयम शोध संस्थान जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. आप फोन से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. फोन नंबर हैं- 8936963794.

योग बन रहा जीवन का हिस्सा

योगनिलयम शोध संस्थान के ट्रेनर मनमोहन सिंह गैड़ा ने लोकल 18 से कहा कि अल्मोड़ा के लोग अब योग को अपने जीवन का हिस्सा बना रहे हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक योग सीख रहे हैं. वहीं अल्मोड़ा में चौथी बार जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता होने जा रही है. प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग रखे गए हैं. इस प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्ग के लिए कुछ योग के आसन अनिवार्य, तो कुछ आसन वैकल्पिक रखे गए हैं. यह प्रतियोगिता हर किसी वर्ग के लिए महत्वपूर्ण है. अभी यह प्रतियोगिता जिला स्तर पर हो रही है. जो भी पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करेगा, वो राज्य स्तरीय मुकाबले में प्रतिभाग करेगा और जो भी राज्य स्तरीय प्रथम रहेगा, वह राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर सकेगा.

Tags: Almora News, Benefits of yoga, Local18, Uttarakhand news

By