कोटा। राजकीय वोकेशनल स्कूल में संचालित फुटबॉल हॉस्टल के खिलाड़ियों को पुराने जर्जर सीलनभरे कमरों से नए हॉस्टल के कमरों में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, स्कूल प्रशासन व फुटबॉल कोच द्वारा बिजली-पंखे की वैकल्पिक व्यवस्था की गई। साथ ही केडीए द्वारा स्कूल प्रशासन को हॉस्टल हैंड ओवर कर दिया गया। दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रदेशभर से आए खिलाड़ियों को व्यवस्थित व सुरक्षित आवास उपलब्ध हो सका। नए कमरों में आते ही खिल उठे चेहरे: जर्जर कमरों से नए कमरों में शिफ्ट होते ही खिलाड़ियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। हॉस्टल के नए पांच कमरों में 20 खिलाड़ियों को ठहराया गया है। प्रत्येक कमरों में तीन बेड लगाकर 4 बच्चों को रखा गया है। सुरक्षित आवास मिलने से खिलाड़ियों को सीलन की बदबू और जहरीले जीव-जंतुओं के खतरे से निजात मिल सकी।
धन्यवाद नवज्योति
दैनिक नवज्योति ने 12 अगस्त के अंक में 97 लाख की चमक फीकी, जहरीले सांप और बीमारियों के शिकंजे में फंसी खिलाड़ियों की जान…, शीर्षक से खबर प्रकाशित कर अव्यवस्थाओं से शिक्षा व प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया था। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खिलाड़ियों को पुराने जर्जर कमरों से नवनिर्मित हॉस्टल के नए कमरों में शिफ्ट करवाया। गौरतलब है कि पुराने दो कमरों में खिलाड़ी रह रहे थे। इन कमरों के पीछे झाड़-झंकाड़ होने से जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना रहता था। सुरक्षित व व्यवस्थित आवास मिलने पर खिलाड़ियों ने नवज्योति के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार जताया।