सांवतगढ़। क्षेत्र के खोड़ी गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के जर्जर बिल्डिंग से जल्द ही विद्यार्थियों और स्टाफ को निजात मिलेगी। दैनिक नवज्योति ने 14 जुलाई के अंक में ‘सरकारी स्कूल की लीकेज छत के नीचे पढ़ रहे हैं बच्चे’ के शीर्षक से समस्या को प्रमुखता से उजागर किया था। इस पर स्कूल भवन की रिपेयरिंग कार्य इंजीनियर आशाराम नागर की पहल पर रविवार को शुरू हो गया है। पण्डित नारायण शर्मा ने कार्य शुरू होने से पहले विधिवत मंत्रोचार के साथ पूजा-अर्चना करवाई। लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड कंपनी में कार्यरत नागर ने बताया कि दैनिक नवज्योति की खबर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि नौनिहाल मजबूरन जर्जर भवन में पढ़ाई कर रहे हैं जिस पर कंपनी के उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया तो कंपनी ने दरियादिली दिखाते हुए विद्यालय की रिपेयरिंग के लिए 2 लाख 78 हजार की राशि स्वीकृत की। इस राशि से स्कूल की छत की संपूर्ण रिपेयरिंग संपूर्ण विद्यालय की कलर, पेंटिंग, टेबल कुर्सी सेट का कार्य करवाया जा सकेगा। रविवार को कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने नवज्योति और एलएनटी कंपनी का आभार व्यक्त किया।
नवज्योति जन समस्या को प्रमुखता से करता है प्रकाशित-नागर
इंजीनियर आशाराम नागर ने नवज्योति की प्रशंसा करते हुए कहा कि नवज्योति जन समस्या के मुद्दे को हमेशा से प्रमुखता से उजागर करता आया है। प्रकाशित खबर के माध्यम से ही मुझे पता चल पाया और आज कार्य शुरू करवा दिया है। शिक्षा के क्षेत्र में जहां कहीं भी कंपनी को याद किया जाएगा। कंपनी हर संभव प्रयास कर समस्या का निराकरण करने का हर संभव प्रयास करेंगी।