आईआईटी से इंजीनियरिंग के बाद जयंत नहाता ने यूपीएससी में हासिल की सफलता, जानें उनका सफर


IAS टॉपर जयंत नाहटा की सफलता की कहानी: आज आपको यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया रैंक 56 हासिल करने वाले जयंत नहाता (Jayant Nahata) के बारे में बताएंगे. जयंत दिल्ली के रहने वाले हैं. आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से बीटेक और एमटेक की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने यूपीएससी में सफलता हासिल कर ली. जयंत को यह सफलता तीसरे प्रयास में मिली. खास बात यह है कि उन्होंने हर बार प्रीलिम्स में अच्छे नंबर स्कोर किए और अपनी मंजिल हासिल की. आज आपको जयंत नहाता के यूपीएससी के सफर के बारे में बताएंगे.

प्रीलिम्स के लिए ऐसे बनाई स्ट्रेटेजी
जयंत का मानना है कि सबसे पहले आपको यूपीएससी के प्रीलिम्स एग्जाम की तैयारी पर फोकस करना चाहिए. इसके लिए आप करंट अफेयर्स को बेहतर बनाएं. नियमित रूप से न्यूज़पेपर पढ़ें. इसके अलावा अपना बेस मजबूत करने के लिए एनसीईआरटी की किताबें जरूर पढ़ें इस दौरान प्रीलिम्स के रिवीजन के लिए छोटे-छोटे नोट्स जरूर बनाएं.

असफलताओं से सबक लेकर आगे बढ़ें
जयंत के मुताबिक उन्होंने सिलेबस को समझा और अपना स्टडी मैटेरियल तैयार किया. वे कहते है कि बेहतर रणनीति के साथ तैयारी में जुटें और कड़ी मेहनत करें. पहले प्रयास में उन्हें असफलता मिली, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहे. उन्होंने दूसरे प्रयास में 298 रैंक के साथ परीक्षा पास की, लेकिन आईएएस सेवा नहीं मिली. ऐसे में उन्होंने एक और प्रयास करने का फैसला किया. आखिरकार तीसरे प्रयास में उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया. जयंत का मानना है कि असफलताओं से सबक लेकर आगे बढ़ेंगे तो निश्चित रूप से इसका फायदा आपको मिलेगा.

यहां देखें जयंत नहाता का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू

अन्य कैंडिडेट्स को जयंत नहाता की सलाह
जयंत का मानना है कि अगर आप यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको लगातार बेहतर रणनीति के साथ आगे बढ़ना होगा. वे कहते हैं कि जब तक आप हर दिन इसके लिए प्रयास नहीं करेंगे तब तक आप अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाएंगे. उनके मुताबिक कड़ी मेहनत, सही रणनीति, ज्यादा से ज्यादा रिवीजन, आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस और सकारात्मक रवैया सफलता के लिए काफी जरूरी होता है.

यह भी पढ़ेंः

IBPS RRB PO Result 2021: क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक PO मेन्स परीक्षा 2021 का परिणाम जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

Osmania University Result 2021: उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने UG-PG फर्स्ट सेमेस्टर का परिणाम किया जारी, यहां करें चेक

शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें

.

By admin

Leave a Reply