आईसीएसआई सीएस टॉपर्स 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (Institute of Company Secretaries of India) ने आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों की सूची भी सामने आ गई है. इसके तहत, प्रोफेशनल प्रोगाम के ओल्ड कोर्स में वैष्णवी और न्यू कोर्स में ईशान ने टॉप किया है. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इससे पहले आईसीएसआई ने सीएस प्रोफेशनल परीक्षा का रिजल्ट सुबह 11 बजे जारी किया था. वहीं सीएस एग्जीक्यूटिव (ओल्ड और न्यू सिलेबस) का परिणाम दोपहर 2 बजे जारी कर दी गई और सीएस फाउंडेशन पाठ्यक्रम के परिणाम शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा. फाउंडेशन प्रोग्राम का रिजल्ट भी ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट करना होगा.
ICSI CS Toppers 2021 आईसीएसआई सीएस न्यू कोर्स टॉपर
- वैष्णवी बद्रीनारायण
- मोदिता साहू
- वंदिता ललितभाई टैंक
- कविशा भटनागर
- काजल सुरेशभाई काकवानी
- पार्वती एस
- निमिता कैलाश दाधीच
- दिव्या रामकुमार गुप्ता
- जिज्ञासा कुमारी
- निधि अश्विन डेढिया
ICSI CS Toppers 2021 आईसीएसआई सीएस ओल्ड कोर्स टॉपर
- ईशान मनोज
- रावली मुलगड़ा
- दिशा जैन
- दिव्या भारद्वाज
- सर्वेश दीवान
- गौरी अजय श्रोत्री
- काजल कुमारी सिंह
- प्रियंका अग्रवाल
रिजल्ट केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध होंगे
ICSI CS के परिणाम केवल ऑनलाइन उपलब्ध होंगे और अधिकारी परिणाम की कोई फिजिकल कॉपी नहीं देंगे. आईसीएसआई ने कहा, “एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (ओल्ड और न्यू कोर्स) और फाउंडेशन प्रोग्राम एग्जामिनेशन का फॉर्मल ई-परिणाम-कम मार्क्स डिटेल्स परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद संस्थान की वेबसाइट www.icsi.edu पर अपलोड किया जाएगा. गौरतलब है कि दिसंबर सेशन के लिए आईसीएसआई सीएस परीक्षा 21 से 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी और परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज से आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें
JKPSC Civil Service Exam 2021: JKPSC सिविल सर्विस परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी
शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें
.