आजादी के जश्न में डूबा पूरा देश, देखिए लाल किले की लाइव तस्वीरें


नई दिल्ली:

पूरे देश में आज आजादी का जश्न बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर हर उस क्रांतिकारी, जाबांज सैनिक के बलिदान को याद किया जाता है, जो देश की आजादी के लिए मर मिटें. ये आजादी हमें कितने संघर्षों के बाद मिली, इसके लिए कितनी लड़ाईयां लड़ी गई और कितनी यातनाएं झेलनी पड़ी, तब जाकर हम आजाद हुए. देश की आजादी के लिए जिन लोगों ने अपनी जान न्यौछावर कर दी. उनकी शहादत को याद कर हर भारतीय का सिर फक्र से ऊंचा हो जाता है. जब 15 अगस्त का ये दिन इतना खास है तो जाहिर सी बात है कि इसका जश्न भी सबसे अलग होगा. आजादी के जश्न में हर कोई तिरंगे के रंग में नजर आ रहा है.

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूलों के बच्चों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी बच्चों का उत्साह भी बढ़ाते नजर आए.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगातार 11वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

Latest and Breaking News on NDTV

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में बारिश भी हो रही है. इस मौके पर लाल किले पर हो रहे समारोह में चीफ जस्टिस समेत तमाम वीआईपी लोग बारिश में भीगते हुए पीएम मोदी को भाषण सुनते रहे.

Latest and Breaking News on NDTV

लाल किले पर बारिश में भीगते हुए पीएम मोदी का भाषण सुनते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और अन्य नेता.

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को नमन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने लाल किले पहुंचकर देश को संबोधित किया.

Latest and Breaking News on NDTV

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी सफेद कुर्ता-पायजामे में नजर आएं. वहीं पीएम मोदी ने कुर्ते के ऊपर नीले रंग की जैकेट पहनी हुई है.

Latest and Breaking News on NDTV

आजादी के उत्सव के मौके पर नई दिल्ली में हुमायूं का मकबरा राष्ट्रीय ध्वज के रंगों वाली लाइटों से जगमगा उठा. तिरंगे के रंगों वाली लाइटों से सजा मकबरा बेहद खूबसूरत लग रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कश्मीर के लाल चौक को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया. कश्मीर को दुनिया का स्वर्ग कहा जाता है. इस जगह लहराता तिरंगा देख हर भारतीय गर्व से भर जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर के बाजारों में तिरंगे रंग की टी-शर्ट काफी खरीदी जा रही हैं. फोटो: एएनआई

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को नमन करते हुए. इसके बाद पीएम मोदी ने लाल किले पहुंचकर देश को संबोधित किया. फोटो क्रेडिट-बीजेपी 

  


By