जो रूट बनाएंगे ऐसा रिकॉर्ड, जो आज तक दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर सका

आखरी अपडेट:

Career Tips: रायबरेली के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आठवीं पास महिलाओं के लिए ड्रेस मेकिंग, फैशन डिजाइनिंग और कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स उपलब्ध हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून 2025 है.

एक्स

क्लास रूम में मौजूद छात्राएं

हाइलाइट्स

  • आठवीं पास महिलाओं के लिए ड्रेस मेकिंग, फैशन डिजाइनिंग कोर्स उपलब्ध.
  • आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून 2025 है.
  • कोर्स के लिए https://scvtup.in पर ऑनलाइन आवेदन करें.
सौरभ वर्मा/ रायबरेली : आठवीं पास महिलाओं के लिए खुशखबरी है. अगर वह आईटीआई डिप्लोमा कर हुनरमंद बनने के साथ ही आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं, तो उनके लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि यूपी सरकार द्वारा संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आठवीं पास महिलाओं के लिए कई तरह के कोर्स कराए जाते हैं. आठवीं पास महिलाएं इन कोर्स में डिप्लोमा लेकर हुनरमंद बनने के साथ ही आत्मनिर्भर बन सकती हैं. साथ इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा.

दरअसल, रायबरेली जिले के शिवगढ़ कस्बे में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (बछरावां) के प्रधानाचार्य अभिषेक मिश्रा बताते हैं कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, जो भी महिलाएं आठवीं पास हैं वह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिला लेकर अपना भविष्य संवार सकती हैं. इसके लिए उन्हें ऑनलाइन माध्यम से महिला संबंधित ट्रेड्स के लिए आवेदन करना होगा. उसके बाद ही उन्हें दाखिला मिलेगा.

इन ट्रेड्स में मिलेगा दाखिला

लोकल 18 से बात करते हुए अभिषेक मिश्रा बताते हैं कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आठवीं पास महिलाओं के लिए ड्रेस मेकिंग, फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी, कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स संचालित है. जिन में सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 40 रुपए प्रति माह शुल्क व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए यह कोर्स पूर्णतया निशुल्क है. इसके लिए उन्हें https://scvtup.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जून 2025है. यह तीनों पाठ्यक्रम एक वर्षीय पाठ्यक्रम है.

इन कागजात की पड़ेगी जरूरत

विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. साथ ही आवेदन करते समय आठवीं पास मार्कशीट, आधार कार्ड, फोटो की जरूरत पड़ेगी. इन कागजात के साथ ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर इन कोर्सेज में दाखिला पा सकते हैं. साथ ही यह ऐसे कोर्स हैं, जिन्हे करने के बाद महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के साथ ही अन्य कई लोगों को रोजगार उपलब्ध करा सकती हैं.

घरआजीविका

आठवीं पास महिलाओं के लिए मौका, कर लें ये खास कोर्स, बन जाएगा करियर

By