नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) सरकार के 100 दिन सिर्फ विफलताओं से भरे रहे है और बिजली, पानी, शिक्षा, समेत सभी पक्षों में फेल रही है। आप की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे हो जाएंगे। दिल्ली की जनता ने भाजपा को जनादेश देकर इसलिए सरकार बनायी कि वह दिल्ली के लिए काम कर सके। दिल्ली में बेहतर काम और अपने वादे वादे पूरा करना तो छोडि़ए, भाजपा ने 10 वर्ष से चल रही शानदार व्यवस्था को 100 दिन के अंदर खत्म कर दिया। आज पार्टी भाजपा के 100 दिन की असफलता का रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है। भाजपा हर पक्ष में फेल है।
उन्होंने कहा कि आप ने 15 प्रमुख मुद्दों को चिह्नित किया है, जिसमें भाजपा पूरी तरह से फेल साबित हुई है। यह रिपोर्ट कार्ड दिल्ली की जनता के सामने रख रहे हैं और यह रिपोर्ट कार्ड दिल्लीवालों के घर-घर तक लेकर जाएंगे। पिछले 10 साल से अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों को 24 घंटे निर्बाध बिजली दी लेकिन पिछले 100 दिन में बिजली की व्यवस्था ठप हो गई और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में लंबे-लंबे बिजली कटौती हो रही हैं।
आतिशी ने कहा कि दिल्ली में न सिर्फ बिजली कटौती हो रही है, बल्कि पीपीएसी के नाम पर 7-15 फीसद दाम बढ़ा दिए गए हैं। अगले महीने से दिल्लीवालों के बढ़े हुए बिजली के बिल आने शुरू हो जाएंगे। पिछले 10 साल से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने प्राइवेट स्कूलों की फीस पर लगाम लगाई हुई थी, लेकिन जिस दिन से भाजपा की सरकार आई है, बेलगाम तरीके से 30 से 80 फीसद फीस बढ़ गई है। दिल्ली के जिन इलाकों में सालों से लगातार पानी आ रहा था, वहां पानी आना बंद हो गया है।