जयपुर। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से ओबीसी आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों ने मुलाकात की। समिति के सदस्यों ने पायलट को विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की। समिति ने पयलट को ज्ञापन भी दिया।
समिति के सदस्यों ने पायलट से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर में ओबीसी, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्गों की एसोसिएट प्रोफेसर की सभी 6 सीटों को नोट फाउंड सूटेबल, असिस्टेंट प्रोफेसर के 17 पदों में 13 पदों को नोट फाउंड सूटेबल करने व स्कूल व्याख्याता भर्ती 2024 में पद वृद्धि, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 भर्ती में आरक्षण नियमों के अनुसार संशोधित विज्ञापन जारी करवाने, ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में रिक्त पदों पर प्रतिक्षा सूची जारी करने को करवाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की। इसके बाद समिति ने पायलट को ज्ञापन दिया।