इतिहास-भूगोल के 1386 नवचयनित व्याख्याता को मिली पोस्टिंग

ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने व्याख्याता भर्ती परीक्षा- 2022 में चयनित इतिहास और भूगोल विषय के 1386 अभ्यर्थियों के पदस्थापन आदेश जारी कर दिए हैं। नव चयनित अभ्यर्थियों को स्कूलों में 6 जनवरी तक कार्य ग्रहण करना होगा। दरअसल, इतिहास विषय के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग अक्टूबर माह में की जा चुकी थी। भूगोल के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 11-12 दिसंबर को की गई है। भूगोल में चयनित 686 और इतिहास के 700 नव चयनित अभ्यर्थियों को पदस्थापन मिला है। जबकि इतिहास में 803 और भूगोल में 789 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के दौरान स्कूलों में रिक्त पद आवंटित किए गए हैं। लेकिन जिन अभ्यर्थियों की डिग्री राजस्थान राज्य के बाहर की है, उनके पदस्थापन आदेश अभी जारी नहीं किए गए हैं। डिग्री वेरिफिकेशन होने के बाद उनके पोस्टिंग आदेश जारी होंगे।

By admin

Leave a Reply