इस तरह मिलेगा DU के PG कोर्सेज में एडमिशन, डीयू की वेबसाइट पर जरूर रखें नजर

Byadmin

Nov 12, 2021 #5वीं कटऑफ सूची 2021 के लिए प्रवेश प्रक्रिया, #एजुकेशन न्यूज, #कब से शुरू होंगे डीयू में पोस्ट ग्रेजुएशन के दाखिले, #डीयू 2021 प्रवेश, #डीयू 5वीं कटऑफ लिस्ट, #डीयू का बेस्ट कॉलेज, #डीयू की पांचवीं कटऑफ लिस्ट, #डीयू के किन कॉलेजों में सीटें हैं खाली, #डीयू पीजी एडमिशन 2021, #डीयू पीजी प्रवेश 2021, #डीयू पीजी मेरिट लिस्ट, #डीयू पीजी मेरिट लिस्ट 2021, #डीयू पीजी मेरिट सूची तिथि, #डीयू में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए मेरिट लिस्ट, #दिल्ली विश्वविद्यालय, #दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश, #दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया, #नवीनतम शिक्षा समाचार, #पीजी कोर्स से, #यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, #लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज, #शिक्षा समाचार, #सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय
इस तरह मिलेगा DU के PG कोर्सेज में एडमिशन, डीयू की वेबसाइट पर जरूर रखें नजर


डीयू पीजी मेरिट लिस्ट 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. अभी पांचवें कटऑफ के तहत दाखिले चल रहे हैं. अधिकतर कॉलेजों में सीटें भर चुकी हैं. ग्रेजुएशन में एडमिशन प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद अब डीयू पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू करेगा. अलग-अलग कोर्स में एडमिशन के लिए जल्द ही डीयू की ओर से पीजी मेरिट लिस्ट जारी की जा सकती है. लिस्ट आप डीयू की वेबसाइट पर देख सकते हैं. अगर आप भी पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन की दौड़ में हैं तो यहां पढ़िए एडमिशन से जुड़ी सारी जानकारी.

इन बातों का रखें ध्यान

डीयू की ओर से पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले को लेकर जारी बुलेटिन में कहा गया है कि जिन स्टूडेंट्स ने पीजी में एडमिशन के लिए हुए एंट्रेंस टेस्ट को पास किया है, उन्हें दाखिले के लिए योग्या माना जाएगा. भले ही इनका रिजल्ट वेटिंग में क्यों न हो. पर इन स्टूडेंट्स को एडमिशन की लास्ट डेट से 4 दिन पहले तक अपना रिजल्ट जमा करना होगा. ऐसा न करने वालों का एडमिशन कैंसल कर दिया जाएगा. अगर एंट्रेंस में 2 स्टूडेंट्स के नंबर एक जैसे आए तो ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में ज्यादा पर्सेंटेज लाने वाले स्टूडेंट्स को प्राथमिकता दी जाएगी. डीयू की ओर से पीजी कोर्स के लिए जारी अकैडमिक कैलेंडर के मुताबिक पीजी के पहले सेमेस्टर के एग्जाम 30 मार्च 2022 से शुरू होंगे, जबकि दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 16 अप्रैल से शुरू होगी. पहले सेमेस्टर के लिए शैक्षणिक सत्र 1 दिसंबर 2021 से शुरू होगा.

इस तरह देख सकते हैं लिस्ट

डीयू की ओर से पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए मेरिट लिस्ट जल्द ही जारी करने की सूचना है. ऐसे में अगर लिस्ट आती है तो आप उसे डीयू की वेबसाइट www.admission.uod.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर जाकर आपको पीजी मेरिट लिस्ट पर क्लिक करना होगा.

ये भी पढ़ें

JKSSB SI Recruitment 2021: सब इंस्पेक्टर के 800 पदों के लिए आवदेन प्रक्रिया जारी, जानें कैसे होगा चयन

Railway Recruitment 2021: दक्षिणी रेलवे में इन पदों पर नौकरी का मौका, यहां जानें आवश्यक योग्यता

शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें

.

By admin

Leave a Reply