ईद की खुशियां मातम में बदलीं : एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, किसी का इकलौता भाई तो किसी पिता-पुत्र की चली गई जान

जयपुर। ईद की खुशियों के साथ टोंक में बनास नदी पर पिकनिक मनाने गए तीन परिवारों के आठ लोगों की मौत के बाद शहर में कोहराम मच गया। शहर के हसनपुरा, पानीपेच और घाटगेट के रहने वाले इन लोगों के घर हादसे की सूचना मिलते ही भीड़ इकट्ठी हो गई। हादसे में राय कॉलोनी हसनपुरा के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। नौशाद के भाई दिलशाद ने बताया कि हादसे में उनके भाई नौशाद,भतीजे कसफ और फरहान मौत के शिकार हो गए। ये सभी लोग रात को एक बजे घूमने निकले थे। आखिरी बार मंगलवार सुबह वीडियोकॉल पर बात हुई थी। इन सभी के शव देर रात घर पहुंच गए। परिवार के लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल से मुआवजा, दूध की डेयरी और सरकारी नौकरी की मांग की है। बनास नदी में घूमने गए नबाब खान (28) निवासी पानीपेच और उसके छोटे भाई साजिद खान (23) की डूबने से मौत हो गई। ऐसे में पिता रईस का रो-रोकर बुरा हाल है। बड़ा बेटा नबाव स्कूल वैन चलाता था और साजिद कार एजेंसी पर काम करता था। रईस रोते हुए कहते हैं, इनके जाने के बाद सब खत्म हो गया। 

पूरे परिवार का था भार
एक्सपोर्ट का काम करने वाले नौशाद पर ही पूरे परिवार का भार था। नौशाद के भाई दिलशाद ने बताया कि सुबह हमें पुलिस थाने से उनकी मौत की खबर आई तो हमें विश्वास नहीं हुआ। नौशाद के जाने के बाद उनका पूरा परिवार बिखर गया। परिवार में अब आठ साल की बेटी आना, पत्नी आशमा और मां रहीसा है। अब घर का गुजारा कैसे होगा। नौशाद के जाने के बाद सब खत्म हो गया। 

रो-रोकर हुई बेसुध
हादसे में घाटगेट के महावतों का मोहल्ला निवासी रिजवान (29) की मौत की सूचना सुनकर पत्नी सायरा रो-रोकर बेसुध हो गई। रिजवान की एक डेढ़ साल की बेटी लीजा है। रिजवान मजदूरी करता था और परिवार का सबसे छोटा बेटा था। चाचा अब्दुल रशीद ने बताया कि रिजवान सोमवार देर रात अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ रात को चाकसू और टोंक के लिए पिकनिक पर 
निकला था।

देवनानी ने बनास नदी में हुए हादसे पर जताया शोक
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मगंलवार को बनास नदी में 8 युवकों की डूबने से हुई मौत पर गहरा दुख जताया है। देवनानी ने दिवंगतो की आत्म शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। देवनानी ने मंगलवार को झोटवाड़ा जाकर क्षेत्रीय युवक संघ के भगवान सिंह रोलसाहबसर के निधन पर श्रद्धाजंलि दी। उन्होंने कहा कि रोलसाबसर ने सामाजिक उत्थान और युवा पीढ़ी को संस्कारित करने के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया। वे एक समर्पित संगठनकर्ताए दूरदृष्टा चिंतक और प्रेरणादायक व्यक्तित्व थे। उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

बड़ा मकान बनाने की थी प्लानिंग
लोगों ने बताया कि नौशाद कहता था कि अब उसका यह घर परिवार के लिए छोटा पड़ा रहा है। ऐसे में वह नए घर को लेने का विचार कर रहा था। 

इकलौता भाई था बबलू
घाटगेट के लुहारों का खुर्रा निवासी मृतक आजाद हुसैन उर्फ  बबलू (35) पांच बहनों का इकलौता भाई था। बबलू की मौत की खबर के साथ ही इलाके में मातम पसर गया। आजाद लोडिंग गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था।

By admin