comscore_image


02

वेल्हम बॉयज स्कूल देहरादून के नामी स्कूलों में से एक है. 1937 में स्थापित यह एक बॉयज स्कूल है. जो 30 एकड़ में फैला है. यहां चौथी से नौवीं कक्षा तक दाखिले होते हैं. स्कूल की लाइब्रेरी में 25,000 से अधिक किताबें मौजूद हैं. इस स्कूल से जायद खान, संजय गांधी, राजीव गांधी, मंसूर अली खान पटौदी, जुबिन नौटियाल, मणि शंकर अय्यर, नवीन पटनायक और विक्रम सेठ जैसी बड़ी हस्तियां पढ़ चुकी हैं. वेल्हम बॉयज स्कूल की सालाना फीस 9,30,000 रुपए, एडमिशन फीस 15,000 रुपए, सिक्योरिटी फीस 2,85,000 रुपए और इंसीडेंटल खर्च 60,000 रुपए है.

By