देहरादून. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अफसरशाही में फेरबदल करते हुए आला अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह नगर यूएसनगर की डीएम रंजना को हटाकर उनके स्थान पर युगल किशोर पंत को रखा गया है. रंजना को पर्यटन, नागरिक उड्डयन और उकाडा जैसे दायित्व सौंप दिए गए हैं. आईएएस अफसरों समेत कुल 35 नौकरशाहों के ट्रांसफर को सीएम धामी की तरफ से सहमति मिलने के बाद कार्मिक विभाग ने मंगलवार की देर रात तबादलों के आदेश जारी किए.
किसे क्या ज़िम्मेदारी मिली?
1. ऊधम सिंह नगर की डीएम रंजना को अपर सचिव और उकाड़ा का दायित्व दिया गया.
2. अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा का अतिरिक्त दायित्व मिला.
3. कुमाऊं के कमिश्नर सुशील कुमार को गढ़वाल कमिश्नर व चारधाम देवस्थानम बोर्ड का सीईओ बनाया गया.
4. सचिव रविनाथ रमन को राजस्व सचिव का दायित्व दिया.
5. अमित नेगी को चिकित्सा की जगह अब आईटी विभाग सौंपा गया.
6. शैलेश बगोली को आबकारी की ज़िम्मेदारी मिली.
7. नितिन भदौरिया को आबकारी कमिश्नर की अतिरिक्त भूमिका मिली.
8. नितेश कुमार झा को तकनीकी शिक्षा विभाग भी मिला.
9. दीपेंद्र कुमार चौधरी को परिवहन विभाग दिया गया.
10. सूचना के अपर सचिव रणबीर सिंह चौहान को संस्कृति, धर्मस्व, संस्कृति, परिवहन जैसे विभागों की ज़िम्मेदारी मिली.
11. विनोद कुमार सुमन को राज्य संपत्ति विभाग सौंपा गया.
12. सचिन कुर्वे को ग्रामीण निर्माण विभाग दिया गया.
13. डॉ. अहमद इकबाल को परियोजना निदेशक बनाया गया.
14. आर. मीनाक्षीसुंदरम को यूजीवीएस-आरईएपी का मुख्य परियोजना निदेशक बनाया गया.
15. आरएस चौहान को संस्कृति, परिवहन आयुक्त की ज़िम्मेदारी दी गई.
16. बीएस फिरमाल को समाज कल्याण विभाग में निदेशक बनाया गया.
17. राजेंद्र कुमार को इसी विभाग में अपर सचिव के साथ ही संबंधित महकमे दिए गए.
18. अपर हाउसिंग कमिश्नर प्रकाश दुमका को रेरा सचिव पद सौंपा गया.
19. बंशीधर तिवारी को पंचायती रात में डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार मिला.
20. प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को राज्य संपत्ति व सूचना प्रौद्योगिकी से हटाया गया.
21. सचिव हरबंस सिंह चुघ से श्रम, कर्मकार कल्याण बोर्ड से जुड़े दायित्व लिये गए.
22. चंद्रेश कुमार यादव ये दोनों विभाग संभालेंगे.
23. सचिव विजय कुमार यादव को उत्तराखंड वर्क फोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की ज़िम्मेदारी दी गई.
24. अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया से संस्कृति, नागरिक उड्डयन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उकाडा व महानिदेशक संस्कृति लिया गया.
25. अपर सचिव सुमन सिंह वल्दिया से राजस्व हटाकर उन्हें लोनिवि दिया गया.
26. प्रदीप सिंह रावत से समाज कल्याण एवं आयुक्त नि:शक्तजन हटाकर राजस्व सौंपा गया.
27. सुरेश चंद्र जोशी से अल्पसंख्यक कल्याण, मदरसा शिक्षा परिषद व अल्पसंख्यक कल्याण निगम की भूमिकाएं लेकर अपर सचिव बाल विकास एवं सामान्य प्रशासन का जिम्मा दिया गया.
28. राजेंद्र कुमार को अपर सचिव समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद व अल्पसंख्यक कल्याण निगम में प्रभार दिए गए.
29. चंद्र सिंह धर्मशक्तू को भी बदल कर उनकी जगह बंशीधर तिवारी को ज़िम्मेदारी दी गई.
30. विनोद गिरी गोस्वामी से उत्तराखंड वर्क फोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का दायित्व लिया गया.
31. बंशीलाल राणा का तबादला सचिव सूचना आयोग के पद पर हुआ.
32. श्याम सिंह राणा को स्टाफ ऑफिसर अध्यक्ष, राजस्व परिषद के पद पर मूल तैनाती पर भेजा गया.
आपके शहर से (देहरादून)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Dehradun news, Officer transfer, Uttarakhand Government, Uttarakhand news