उत्तराखंड टीईटी के लिए आवेदन शुरू, जानें परीक्षा तिथि समेत 5 खास बातें


Uttarakhand TET 2024 : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने शिक्षक अर्हता परीक्षा (Uttarakhand TET) 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए आवेदन भी आज से ही शुरू हो गया है. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का ख्वाब देख रहे युवा उत्तराखंड टीईटी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट uktet.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त है. जबकि फीस जमा करने की की अंतिम तिथि 19 अगस्त है. उत्तराखंड टीईटी परीक्षा 26 अक्टूबर को होगी.

उत्तराखंड टीईटी का फॉर्म भरने के बाद करेक्शन का भी मौका मिलेगा. आवेदक अपने परीक्षा फॉर्म में संशोधन या सुधार 20 से 22 अगस्त के बीच कर सकेंगे. बता दें कि टीईटी सर्टिफिकेट की वैधता आजीवन है. इस बार उत्तराखंड टीईटी के पेपर-1 से बीएड वालों को बाहर कर दिया गया है क्योंकि यह प्राइमरी लेवल के शिक्षक बनने के लिए होता है.

1. पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए किया जा सकता है आवेदन

टीईटी पेपर-1 पहली से पांचवीं कक्षा तक का शिक्षक बनने की अर्हता हासिल करने के लिए आयोजित की जाती है. जबकि पेपर-2 का आयोजन कक्षा छह से आठ तक के लिए होता है. उम्मीदवार पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

2. पेपर-1 : पहली से पांचवीं कक्षा तक के लिए योग्यता

पहली से पांचवीं कक्षा के लिए उत्तराखंड टीईटी में शामिल होना है तो न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो साल का डिप्लोमा यानी डीएलएड/बीटीसी किया होना चाहिए. या न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष एवं एलिमेंट्री एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा मतलब डीएलएड/बीटीसी किया होना चाहिए.

3. पेपर 2 : कक्षा छह से आठवीं तक के लिए योग्यता

ग्रेजुएशन की डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा मतलब बीटीसी/डीएलएड किया होना चाहिए. या 50 फीरसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या एक वर्षीय बीएड/एलटी/शिक्षा शास्त्री किया होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

4. आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी वर्ग के लिए-

पेपर-1 के लिए 600 रुपये और दोनों पेपर (पेपर-1 और पेपर-2) के लिए 1000 रुपये

एससी/एसटी/दिव्यांग वर्ग के लिए-

पेपर-1 के लिए 300 रुपये, दोनों पेपर के लिए 500 रुपये

5. उत्तराखंड टीईटी के लिए क्वॉलिफाइंग मार्क्स

सामान्य वर्ग के लिए 60 फीसदी, एससी/एसटी के लिए 40 फीसदी और ओबीसी व दिव्यांग के लिए 50 फीसदी अंक.

उत्तराखंड टीईटी 2024 नोटिफिकेशन 

Tags: Government teacher job, Teacher Eligibility Test, Uttarakhand news

By