उत्तराखंड में आफत की बारिश...24 घंटे में 10 की मौत, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट


देहरादून. उत्तराखंड के कई जिलों में अगस्त महीने के पहले दिन ही जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग में उत्तराखंड के कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 31 जुलाई की शाम से देहरादून, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल में भारी बारिश हुई. विभाग की ओर से प्रदेश के अधिकांश जिलों में गुरुवार के लिए भारी बारिश की संभावना जताई गई. भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए कई जिलों में 12वीं तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए गए. 24 घंटे में राज्य में बारिश संबंधित हादसों में 10 लोगों की मौत हुई है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, 1 अगस्त 2024 को उत्तराखंड के कुछ जिलों में कहीं-कहीं भारी और अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. मौजूदा वक्त में लगातार भारी बारिश होने के चलते पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन और नदी-नालों के जलस्तर के बढ़ते से लोगों की जान पर आफत बन गई है. बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से गुरुवार के लिए देहरादून, उधम सिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल में आंगनबाड़ी के साथ-साथ कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के अवकाश की घोषणा की गई.

24 घंटे में 10 लोगों की मौत

गौरतलब है कि उत्तराखंड के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित जगहों पर रुकने का निर्देश दिया गया है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी से भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड, बादल फटने, नदी-नालों के उफान पर होने की खबरें सामने आ रही हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में बारिश संबंधित हादसों में 10 लोगों की मौत हुई है. टिहरी-घनसाली के जखनयाली के पास नौताड गदरे में बादल फटने की जानकारी मिली. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. बुधवार रात भारी बारिश के बाद केदारनाथ धाम के नजदीक गौरीकुंड में मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर पुलिस प्रशासन की टीमें पहुंची. केदारनाथ में भारी बोल्डर गिरने से पैदल मार्ग का 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे पैदल मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई. वहीं टिहरी के घनसाली तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर 8 किलोमीटर में मुयाल गांव गधेरे पर मोटर पुल बह गया.

Tags: Chardham Yatra, Kedarnath Dham, Local18, Uttarakhand news, Uttarakhand Rains

By