उत्तराखंड: DM ने रात में लगाई चौपाल, गांववालों की शिकायतों का किया समाधान


पौड़ी गढ़वाल. उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने यमकेश्वर की तहसील जाखणीखाल के कठुड़बड़ा गांव में रात्रि चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए. रात्रि चौपाल में स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी के सामने दिव्यांग, वृद्धावस्था और अन्य पेंशन संबंधी समस्याओं को रखा, जिस पर डीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण विभाग को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी आशीष चौहान के सामने राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय ग्रैंडखाल में भूगोल अध्यापक के देहरादून अटैच होने के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होने की समस्या रखी. जिलाधिकारी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी को विद्यालय में जल्द से जल्द शिक्षक की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. रात्रि चौपाल में समस्याओं को लेकर पहुंचे लोगों ने जिलाधिकारी से गैंडखाल और आसपास के क्षेत्र में सड़क से मलबा हटाने की मांग की, जिस पर डीएम ने लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़े अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क मार्ग को साफ कर वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग को ठीक किए जाने के निर्देश दिए.

शिकायतों के समाधान के निर्देश
स्थानीय लोगों ने कठुड़बड़ा में ग्राम पंचायत निर्माण हेतु भूमि आवंटित करने और पंचायत भवन निर्माण की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि इस संबंध में संबंधित उप-जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए भूमि आवंटन करवाएं और पंचायती भवन निर्माण से संबंधित कार्यवाही करें. जिलाधिकारी ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को क्षेत्र में बने रहने और लोगों की समस्याओं पर ध्यान देते हुए उनकी शिकायतों का समाधान करने को कहा.

रात्रि चौपाल में मौजूद रहे ये अधिकारी
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की रात्रि चौपाल में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ डीएस बिष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी द्वारिकाल डॉ सुरेंद्र सिंह नेगी, एसडीओ रवि अरोड़ा, एसीएमओ पौड़ी डॉ राजीव कुमार, एबीडीओ राजीव ध्यानी सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

Tags: District Magistrate, Local18, Pauri Garhwal, Pauri Garhwal News, Uttarakhand news

By