यूपीपीसीएल नौकरियां 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने पिछले दिनों सैकड़ों पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. असिस्टेंट अकाउंटेंट (Assistant Accountant) के इन 240 पदों पर योग्य उम्मीदवार 28 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगर आपने कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली है, तो आप इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा.
भर्ती की जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 8 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 28 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 28 अक्टूबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- दिसंबर 2021
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री या इसके समकक्ष कोई डिग्री है. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जुलाई 2021 से की जाएगी. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1180 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी और एसटी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 826 रुपये और दिव्यांगों के लिए 12 रुपये है. यह शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.
जान लें आवेदन का तरीका
अगर आप यूपीपीसीएल के इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.upenergy.in पर जाना होगा. यहां आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरने का लिंक और नोटिफिकेशन मिल जाएगा. आप नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा-निर्देशों को देखकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः JKSSB Exam 2021: 27 अक्टूबर से 12 नवंबर तक होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें
.