उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन ने कैंप असिस्टेंट के तमाम पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

शिविर सहायक भर्ती 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने कैंप असिस्टेंट (Camp Assistant) के 49 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. कॉरपोरेशन ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुकी है. ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं. कैंप असिस्टेंट के पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. चलिए इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 13 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 9 नवंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 9 नवंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- दिसंबर 2021

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
कॉरपोरेशन के नोटिफिकेशन के मुताबिक कैंप असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1180 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन 826 रुपये है. इसके अलावा दिव्यांगों के लिए 12 रुपये आवेदन शुल्क है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन
कैंप असिस्टेंट के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट www.upenergy.in जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. आप नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा-निर्देशों को अपनाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन करते वक्त सावधानी बरतें. आवेदन फॉर्म में गलती होने पर यह निरस्त किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः CISCE 1 Term Exam Postpones: सीआईएससीई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की टर्म I परीक्षाएं पोस्टपोन करने का किया फैसला, जानें अपडेट

Delhi Police SI Paper 2 Result : दिल्ली पुलिस SI भर्ती परीक्षा के पेपर 2 के नंबर हुए जारी, यहां चेक करें रिजल्ट

शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें

.

By admin

Leave a Reply