भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) सुप्रीमो एवं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि भगवान जगन्नाथ और राज्य की जनता के आशीर्वाद से बीजद प्रदेश में स्थिर सरकार बनायेगी। पटनायक ने एकामरा भुवनेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एयरोड्रम अप स्कूल में अपना वोट डालने के बाद कहा कि ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावों में हमारी बड़ी जीत होगी।
मतदान शुरू होने के दो घंटे बाद मतदान केंद्र पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने सभी मतदाताओं, खासकर युवा मतदाताओं से अपील की है कि वे घर से बाहर आएं और अपना लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने हुए मतदान करें। ओडिशा विधानसभा के तीसरे चरण के लिये 42 सीटों पर मतदान हुआ। इन सीटों पर 44 महिलाओं सहित 383 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। इससे पहले राज्य विधानसभा की 147 सीटों में से पहले चरण में 13 मई को 28 और दूसरे चरण में 35 सीटों पर मतदान हो चुका है।