रिपोर्ट – सुष्मिता थापा
बागेश्वर. हाईस्कूल भनार के सातवीं के छात्र हरीश कोरंगा ने कबाड़ से कामयाब उपकरण बनाकर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उसकी प्रतिभा को अब सरकार ने पंख दिए हैं. उसके अगले आविष्कारों को सरकारी मदद दी जाएगी. पहाड़ के इस प्रतिभाशाली छात्र के हुनर को न्यूज़ 18 डिजिटल ने सबसे पहले प्रकाशित किया था .
हरीश ने पिछले महीने कबाड़ व घर में पड़ी सामग्री से हेलीकाप्टर बनाकर उड़ाया था. इसके बाद एक दिन वह अपने जेसीबी ऑपरेटर चालक पिता के साथ जेसीबी में बैठा तो उसने उसकी तकनीक को पकड़ लिया. घर आकर इंजेक्शन सिरिंज, गत्ते और पाइप से घर में जेसीबी बना डाली. उसकी बनाई यह मशीन एक किलोग्राम तक का वजन खोदकर उठा सकती है. हरीश के इस हुनर को अब उत्तराखंड की सरकार और संवारेगी.
छात्रों को प्रोत्साहित करने का फैसला
कबाड़ से मशीन बनाने वाले हरीश की चर्चा चहुंओर हुई तो शिक्षा विभाग भी जागा. विभाग के अधिकारियों ने भी हरीश के हुनर को देखा और समझा. फिर जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देश पर विभाग ने उसके किसी भी नए आविष्कार व कबाड़ से उपकरण बनाने पर होने वाला खर्च विभाग की तरफ से देने का फैसला किया. हरीश की कुशलता को देख शिक्षा विभाग ने इस तरह के अन्य बच्चों को भी प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है.
अफसर बोले- नवाचार पर हरसंभव मदद देंगे
मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन ने कहा कि हरीश ने प्रतिभा साबित की है. हरीश जैसे बच्चों को इंस्पायर अवार्ड में प्रतिभाग कराया जाएगा. हरीश को नए आविष्कार, नवाचार संबंधी कार्य करने पर विभाग हरसंभव मदद देगा. साथ ही आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएगा. बागेश्वर के जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि हरीश को हरसंभव मदद करने व उसकी प्रतिभा प्रदर्शन के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए गए हैं. हरीश जैसे अन्य छात्रों को भी चिन्हित करके प्रोत्साहित किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bageshwar, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 12:12 IST