नैनीताल : उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित ठाकुर देव सिंह बिष्ट कॉलेज (DSB College Nainital) कुमाऊं विश्वविद्यालय (Kumaun University) के अंतर्गत आने वाला काफी पुराना कॉलेज है. इस कॉलेज में पूरे प्रदेश के अलावा देश के कोने कोने के कई छात्र छात्राएं पढ़ाई करते हैं. वहीं हर साल यहां कई बच्चे अलग अलग कोर्स में एडमिशन लेते हैं. डीएसबी कॉलेज में कभी एडमिशन लेने के लिए खूब मारामारी रहा करती थी. मंत्रियों से लेकर उच्च स्तर के अधिकारियों से एडमिशन के लिए सिफारिश आया करती थी. वहीं आज भी नैनीताल का डीएसबी कॉलेज उच्च शिक्षा देने में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है. हालांकि अब छात्र प्रोफेशनल कोर्सेज में ज्यादा रुचि ले रहे हैं. वहीं कैंपस में भी अलग अलग फील्ड में लगभग 2 दर्जन से ज्यादा प्रोफेशनल कोर्सेज भी करवाए जा रहे हैं.
डीएसबी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर ललित तिवारी बताते हैं कि डीएसबी कॉलेज की स्थापना साल 1951 में नैनीताल मैं हुई थी. तब यह कॉलेज गवर्मेंट कॉलेज के रूप में स्थापित हुआ था. तब के ज़माने में डीएसबी कॉलेज उत्तरप्रदेश के बड़े कॉलेजों में शामिल रहा. साल 1973 में कुमाऊं विश्विद्यालय की स्थापना हुई. जिसके बाद डीएसबी कॉलेज कुमाऊं विश्विद्यालय का एक महत्वपूर्ण और प्रमुख कॉलेज बना. जिसके बाद साल 1990 के आस पास इस कॉलेज को परिसर का दर्जा मिला. तबसे यह कॉलेज डीएसबी परिसर के नाम से जाना जाने लगा. इस कॉलेज के निर्माण के लिए स्व दान सिंह बिष्ट द्वारा अपनी जमीन दान में दी गई. जिसके बाद उनके पिता ठाकुर देव सिंह बिष्ट के नाम पर इस कॉलेज का नाम रखा गया.
कई हस्तियां ले चुकी हैं उच्च शिक्षा
प्रोफेसर तिवारी बताते हैं कि नैनीताल स्थित डीएसबी परिसर से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय जगत में अपना नाम कमा चुके कई विद्यार्थी उच्च शिक्षा ले चुके हैं. जिनमें से यहां से पढ़े कई विद्यार्थी और शिक्षक पद्म पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री कार्यालय में सचिव रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) अधिकारी भास्कर खुल्बे ने यहां से शिक्षा ग्रहण की है. इसके अलावा आईएएस मंगेश घिल्डियाल भी यहां के छात्रावास में रहकर अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर चुके हैं और वर्तमान में प्रधान मंत्री कार्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
रेगुलर कोर्सेज के अलावा प्रोफेशनल कोर्सेज भी
प्रोफेसर तिवारी बताते हैं कि डीएसबी परिसर में वर्तमान में नई शिक्षा नीति के तहत रेगुलर कोर्सेज में 109 विषय शामिल हैं. वहीं दो दर्जन से भी अधिक प्रोफेशनल कोर्सेज चलाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रोफेशनल कोर्सेज में एग्रीकल्चर, योगा, फॉरेस्ट्री, पत्रकारिता, लॉ समेत सूचना प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर साइंस से संबंधित तमाम तरह के कोर्सेज यहां चलाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हर साल जुलाई के अंतिम सप्ताह में नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत होती है. और सेमेस्टर प्रणाली के तहत अलग अलग कोर्सेज में बच्चे प्रवेश लेते हैं.
छात्रावास की सुविधा भी
डीएसबी परिसर में देश के कोने कोने से बच्चे उच्च शिक्षा लेने आते हैं. ऐसे में परिसर में लड़कों और लड़कियों के लिए अलग अलग छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है. यहां 3 लड़कियों के और 2 लड़कों के लिए हॉस्टल्स उपलब्ध हैं. शैक्षिक सत्र की शुरुआत में इन हॉस्टल्स में मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलता है. कुमाऊं विश्विद्यालय की वेबसाइट www.kuntl.com के माध्यम से विश्विद्यालय और संबंधित कैंपस, कोर्सेज, प्रवेश, हॉस्टल सम्बंधित जानकारी ले सकते हैं.
Tags: Ground Report, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 15:28 IST