नैनीताल. देवभूमि उत्तराखंड अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही यहां के साहसिक खेलों के लिए भी जानी जाती है. यहां की भौगोलिक संरचना वॉटर स्पोर्ट्स के अनुकूल है लेकिन संसाधनों के अभाव में यहां के खिलाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस वजह से पहाड़ की प्रतिभाएं बस यहीं छुपी रह जाती हैं लेकिन आज हम आपको नैनीताल की बेटी नैना अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो नैनीताल से निकलकर कयाकिंग, कैनोइंग की कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवा चुकी हैं और भारतीय कयाकिंग की दुनिया में धूम मचा रही हैं.
नैना अधिकारी ने लोकल 18 से खास बातचीत में कहा कि वह नैनीताल में पली-बढ़ी हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा नगर के प्रतिष्ठित सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से हुई है. उन्होंने साल 2013 से कयाकिंग शुरू की थी, जिसकी शुरुआत उन्होंने ऋषिकेश में गंगा नदी से की थी. जिसके बाद अब तक वह कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कयाकिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं. उन्होंने बताया कि वह जर्मनी में हुए कयाकिंग वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से हिस्सा ले चुकी हैं. इसके अलावा वह एशियन चैंपियनशिप में फाइनलिस्ट रहीं थीं.
ओलंपिक मेडल जीतना लक्ष्य
उन्होंने कहा कि वर्तमान में वह उत्तराखंड में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग कर रही हैं. अगले साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले कयाकिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी तैयारी कर रही हैं. इस साल पहली बार उनके स्पोर्ट्स कयाकिंग को ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया है. उनका लक्ष्य है कि वह ओलंपिक खेलें और देश के लिए पदक लेकर आए.
किसी वरदान से कम नहीं उत्तराखंड
नैना ने आगे कहा कि उत्तराखंड में जितनी नदियां, प्रकृति झीलें और जितनी वॉटर बॉडी हैं, उतने पूरे देश में कहीं नहीं हैं. कयाकिंग बेहद महंगा खेल है, जिसके गेयर भी भारत में कहीं नहीं मिलते. ऐसे में यदि सरकार उत्तराखंड में इस खेल को बढ़ावा देती है, तो आने वाले समय में कयाकिंग के काफी खिलाड़ी हमारे प्रदेश से निकल सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कयाकिंग की शुरुआत की थी, तो उस समय बेहद कम लड़कियां इस खेल में थीं लेकिन धीरे-धीरे अब काफी लड़कियां इस खेल में आ रही हैं. वहीं उनके द्वारा भी इस खेल की एक कम्युनिटी बनाने पर जोर दिया जा रहा है ताकि दूरस्थ ग्रामीण इलाकों से भी एथलीट इस खेल में उभरकर आएं.
Tags: Local18, Nainital news, Sports news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 01:18 IST