Bihar Politics: बुधवार को बिहार की राजधानी पटना के मिलर हाई स्कूल में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की युवा चौपाल बुलाई गई. इस कार्यक्रम में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा- ‘2025 में हमारी सरकार बनेगी. पूरे भारत में सबसे युवा प्रदेश बिहार है. नया बिहार आप लोगों को बनाना है.” तेजस्वी ने नीतीश के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैंने नीतीश कुमार को दो बार सीएम बनाया. मालूम हो कि नीतीश कुमार ने मंगलवार को सदन में कहा था लालू यादव को उन्होंने मुख्यमंत्री बनाया. तेजस्वी का यह बयान नीतीश के उसी बयान के पलटवार में कहा गया.
रिटायर्ड और टायर्ड मुख्यमंत्री नहीं चाहिएः तेजस्वी
मिलर स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि जहां युवा सबसे ज्यादा तादात में रहते है वहां रिटायर्ड और टायर्ड मुख्यमंत्री नहीं चाहिए. 75 साल का मुख्यमंत्री चाहिए क्या. पूरी सरकार बीमार हो चुकी है. अगर यह सरकार थोड़े दिन और रह गई तो पूरे बिहार को बीमार कर देगी. इस दौरान तेजस्वी ने यह भी कहा कि युवाओं ने ठाना है, खटारा नीतीश-भाजपा सरकार को हटाना है.
तेजस्वी यादव ने मंगलवार को विधानसभा में हुए वाकये पर कहा कि ‘ऐसा पहली बार हुआ जब कल यानि मंगलवार को हम सदन में भाषण दे रहे थे, तब मुख्यमंत्री गायब थे. जैसे ही हम भाषण दिए वह तुरंत पहुंच गए. बिहार में प्रदर्शनकारी छात्रों पर अक्सर होने वाले लाठीचार्ज पर तेजस्वी ने कहा- हमारी सरकार में एक SDM ने छात्र पर लाठीचार्ज कर दिया था. हमने मुख्यमंत्री से कहकर उसे हटवा दिया था. आज अधिकारियों को एक्सटेंशन दिया जा रहा है.
मिलर मैदान में आयोजित युवा चौपाल में तेजस्वी यादव ने कहा- हमारी सरकार बनी तो…
- डोमिसाइल लागू करेंगे
- फॉर्म भरने के पैसे नहीं देने होंगे
- स्टूडेंट्स के आने-जाने का किराया सरकार देगी
युवाओं ने ठाना है,
खटारा नीतीश-भाजपा सरकार को हटाना है! #TejashwiYadav
📍युवा चौपाल, पटना। pic.twitter.com/EkrCLjc0zG— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) March 5, 2025
बिहार के मंत्रियों का नाम तक नहीं जानते नीतीशः तेजस्वी
नीतीश कुमार से अगर उनके मंत्रियों का नाम पूछ लिया जाए तो वो मंत्रियों का नाम नहीं बता पाएंगे. किस विभाग का मंत्री कौन हैं, यह नीतीश जी नहीं बता पाएंगे. तेजस्वी ने आगे कहा, “मुख्यमंत्री जी विभागों के सचिव का नाम भी नहीं बता पाएंगे. और तो छोड़िए, बिहार में दो डिप्टी सीएम हैं, एक लाउड माउथ एक फाउल माउथ है. मुख्यमंत्री अपने दोनों डिप्टी सीएम का नाम भी नहीं जानते है. जब तक उनको लिख कर नहीं दिया जाए नाम नहीं बता पाएंगे.”
दोनों डिप्टी सीएम का जमकर क्लास लगाए हैंः तेजस्वी
मंगलवार को बिहार विधानसभा में हुई गहमागहमी के बारे में तेजस्वी ने आगे कहा कि कल दोनों डिप्टी सीएम का जमकर क्लास लगाए हैं. दोनों सदन में झूठ बोल रहे थे. अब आप सोचिए कि जो नेता सदन में झूठ बोलेगा वो जनता के सामने और कितना झूठ बोलेगा. इसलिए हमलोग कहते हैं बीजेपी मतलब- बड़का झूठा पार्टी.
यह भी पढ़ें – विधानसभा में भिड़े सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव, स्पीकर को करना पड़ा बीच बचाव