हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में कांवड़ मेले की धूम है. कांवड़ मेले में बढ़ती भीड़ की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने कांवड़ मेले के चलते पहली कक्षा से लेकर 12वीं क्लास तक के सभी स्कूलों को 27 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के समस्त स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 6 दिनों के लिये बंद करने का फैसला किया है.
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की तरफ से मंगलवार को आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि कांवड़ मेले में आने वाले दिनों में भारी भीड़ उमड़ने वाली है. इस दौरान ट्रैफिक को चलाने के लिये रूट डायवर्ट किये जाएंगे. हाईवे और संपर्क मार्गों पर भी आवागमन बाधित रहेगा. इसकी वजह से स्कूल आने जाने बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करने पड़ेगा. ऐसे में जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 27 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक बंद करने के आदेश दिये गये हैं.
यह भी पढ़ेंः ‘ऐ लड़की सुन! तेरी बहन अंदर है’ स्कूली छात्रा को दुकान के अंदर ले गया बुजुर्ग, बौखला गए लोग, चप्पलों से पीटा
प्रशासन का कहना है कि यातायात पर असर पड़ने से स्कूलों की बसें भी प्रभावित होंगी. इसके साथ ही भारी भीड़ की वजह से बच्चों को अन्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ेगा. यही वजह है कि कांवड़ मेले के चलते बच्चों की छुट्टी घोषित की गई है. बता दें कि 22 जुलाई से कांवड़ मेले की शुरूआत हो चुकी है. इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से लाखों कांवड़िए गंगाजल लेने के लिये उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंच रहे हैं. जिले में बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही का दौर जारी है.
हरिद्वार में 22 जुलाई से 19 अगस्त तक कांवड़ मेला आयोजित किया गया है. कांवड़ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शासन प्रशासन ने तमाम इंतजाम किये है. बड़ी संख्या में हरिद्वार जिले में पुलिस बल तैनात है. इसके साथ ही गंगाघाट पर एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है. जिससे कि गंगा नदी में नहाने या जल भरने के दौरान श्रद्धालुओं के साथ किसी प्रकार की अनहोनी न हो.
Tags: Government primary schools, Haridwar news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 16:18 IST