नई दिल्ली:
Agnipath Scheme Protest :अन्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में हो रहे प्रदर्शन के बीच केंद्र सरकार ने इस योजना को लेकर में कुछ अहम घोषणाएं की हैं.अब ऐसे में सवाल ये है कि क्या सरकार के द्वारा की गई इन घोषणाओं के बाद देश भर में हो रहे प्रदर्शनों में किसी तरह की कमी आएगी. आइये जानते हैं कि आखिर सरकार ने अग्निपथ योजना में क्या बदलाव किया है…
मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :
-
अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार-यूपी समेत कई राज्यों में हिंसा के बीच केंद्र सरकार ने तनाव कम करने और आक्रोशित युवाओं को शांत करने के लिए कई कदम उठाए हैं. रक्षा मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए कोस्ट गार्ड और राज्यों द्वारा चलाई जाने वाली सुरक्षा एजेंसियों में 10 फीसदी नौकरी आरक्षित करने का फैसला किया है.
-
गृह मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और असम राइफल्स में भी 10 फीसदी नौकरी आरक्षित करने का ऐलान किया है. सीएपीएफ और असम राइफल्स में अग्निवीरों को आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है. माना जा रहा है कि इस कदम से अर्धसैनिक बलों में अग्निवीरों को नौकरी देने की राह भी आसान होगी.
-
भारतीय नौसेना के अग्निवीरों के लिए मर्चेंट नेवी में रोजगार के अवसर देगा. इसके लिए जहाज रानी मंत्रालय द्वारा छह सेवा मार्ग को भी शामिल किया है. इससे अग्निवीरों के लिए अनेक अवसर खुले हैं.
-
इससे पहले राज्य सरकार ने बीते दो साल में कोई भर्ती न किए जाने को ध्यान में रखते हुए अग्निपथ योजना में शामिल होने की उम्र सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 साल किया था. इस घोषणा के बाद कई राज्य सरकारों ने कहा है कि वो अपने राज्य में होने वाले पुलिस भर्तियों में भी अग्निवीरों को वरीयता देंगे
-
वहीं, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने एक कोर्स लॉन्य किया है जो दसवीं पास अग्निवीरों को 12वीं पास सर्टिफिकेट लेने में मदद करेगा.