पिछले 11 दिन से एक पॉजिटिव केस नहीं आया
चिकित्सा विभाग की टीम घर घर सर्वे करते हुए
कोरोना की दूसरी लहर के बाद जिले में राहत की खबर आई है। स्टेट रिपोर्ट के मुताबिक पहली बार जिले में एक भी एक्टिव केस नहीं बचा है। सोमवार को 831 सैम्पल की जांच में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है। पिछले 11 दिनों से जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नही आया है। इधर कोविड अस्पताल में कुल 11 मरीज भर्ती रहे।इनमें 11 नेगेटिव-सस्पेक्टेड मरीजों में से 9 ऑक्सीजन पर रहे। 10 मरीज आईसीयू में है,जिनमें 2 NIV पर है।
जिले अबतक 7 लाख 25 हजार 13 सैम्पल जांच में 57 हजार 050 कोरोना संक्रमित मिले है। इनमें 449 मरीजों की मौत हुई है। जबकि 56 हजार 601 मरीज रिकवर्ड हुए है। सोमवार को भी 1 मरीज रिकवर्ड हुआ।
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में 18 साल से ज्यादा उम्र वाले का कुल टारगेट 13 लाख 36 हजार 69 है। इनमें से 7 लाख 8 हजार 844 को पहली डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 2 लाख 31 हजार 7 लोगों को दूसरी डोज लगाई चुकी है।