मुम्बई। बदलापुर यौन शोषण केस को लेकर यहां महाविकास अघाड़ी ने विरोध प्रदर्शन किया। एनसीपी (पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले पुणे में हाथ पर काली पट्टी बांधकर शामिल हुए। मुंबई में प्रदर्शन के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब सरकार को लगा कि महाराष्ट्र बंद रहेगा तो उन्होंने अपने समर्थकों को कोर्ट में भेज दिया।
ठाकरे ने कहा कि हमारा मामला पिछले 2 साल से सुप्रीम कोर्ट में है। हमें तो तारीख पर तारीख मिलती है। कल कोर्ट ने दिखा दिया कि कोर्ट इतनी जल्दी फैसला ले सकता है। कोर्ट ने हमारे महाराष्ट्र बंद पर रोक लगाई, लेकिन कोर्ट हमारी आवाज नहीं रोक सकती। ठाणे के बदलापुर के आदर्श स्कूल में 13 अगस्त को 2 बच्चियों के साथ यौन शोषण हुआ था। केस में पुलिस की लापरवाही की बात सामने आई थी, जिसे लेकर महाविकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र बंद का एलान किया था।