पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में चल रही प्रादेशिक सेना भर्ती के दौरान 20,000 से भी ज्यादा युवा भर्ती स्थल पर पहुंच गए. इसके बाद हर जगह अफरातफरी का माहौल देखने को मिला. इस दौरान भर्ती स्थल का गेट तोड़कर युवा अंदर घुस आए. सेना और पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. भगदड़ के दौरान कई युवा घायल हुए. देर शाम होते-होते सोशल मीडिया पर 6 से 7 युवकों की मौत होने की अफवाह फैलने लगी, जिसके बाद पिथौरागढ़ पुलिस ने इसका खंडन करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी साझा की.
पिथौरागढ़ पुलिस ने कहा कि पिथौरागढ़ जनपद में प्रादेशिक सेना भर्ती के दौरान 6-7 लोगों की मौत होने की भ्रामक अफवाह फैलाई जा रही है. पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी पल-पल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. जनपद में भर्ती के दौरान शांति व्यवस्था बनी हुई है. ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है. पुलिस की अपील है कि जनपद वासी और भर्ती के लिए आए युवा भ्रामक अफवाह प्रसारित न करें और न ही किसी के बहकावे में आए. सभी शांतिपूर्वक भर्ती में हिस्सा लें. पिथौरागढ़ पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
133 पदों के लिए पहुंचे हजारों युवा
दरअसल, पिथौरागढ़ में चल रही सेना भर्ती के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश से हजारों की संख्या में युवा पहुंचे. इसके बाद पिथौरागढ़ में भर्ती का नजारा देखकर हर कोई हैरान हो गया. इस भर्ती के लिए पद 133 हैं लेकिन 20,000 से भी ज्यादा युवा इस भर्ती के लिए पहुंचे. अचानक से भगदड़ का माहौल होने की वजह से कई युवा घायल हुए. घायल युवराज (17) निवासी बुलंदशहर को पहले प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है, तो वहीं एक अन्य घायल मनीष के सिर पर चोटें आई हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अब छुट्टी दे दी गई है. इसको देखते हुए पिथौरागढ़ नगर के स्कूलों में तीन दिन का अवकाश भी घोषित किया गया है.
Tags: Army recruitment, Local18, Pithoragarh news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 14:20 IST