देहरादून. उत्तराखंड में बारिशों का मौसम आम जनजीवन के लिए तरह तरह की कठिनाइयां लेकर आता है. 20 जुलाई को भारी बारिश के रेड अलर्ट के बीच जो तस्वीरें आ रही हैं, बता रही हैं कि उफान पर बह रही नदियों के चलते ग्रामीणों के सामने क्या मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. चमोली से आ रही तस्वीरों में स्कूल जाने के लिए बच्चे जोखिम लेते दिख रहे हैं, तो नैनीताल ज़िले में लोग चढ़ी नदी को पैदल या गाड़ियों से पार कर रहे हैं. और उत्तरकाशी में दरकते पहाड़ों को पार करना मजबूरी हो गई है.
मॉनसून के इस मौसम में नदी-नालों से हादसों की खबरें रोज़ाना आ रही हैं, इसके बावजूद लोग जोखिम ले रहे हैं. हालांकि यह इनका शौक नहीं, बल्कि मजबूरी ज़्यादा है. हल्द्वानी के गौलापार इलाके में सूखी नदी के उफान पर आने के बाद भी ऐसी तस्वीरें दिखीं. नदी के उफान के कारण जंगल किनारे बसे विजयपुर गांव के लोगों का शहर से संपर्क कट गया है क्योंकि इस नदी पर कोई पुल ही नहीं है, जहां से आवाजाही की जा सके. सालों से पुल की मांग अनसुनी होने से ये लोग परेशान भी हैं, नाराज़ भी.
उत्तरकाशी में सड़कें ठप होने से लोग दरकते पहाड़ों को जोखिम लेकर पार करते दिख रहे हैं.
तो अब मजबूरी यह है कि ग्रामीणों ने उफनती नदी को अपने ढंग से पार करने का फैसला कर लिया है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कोई अपनी बाइक उफनती नदी में उतार रहा है, तो कोई चार पहिया गाड़ी. कुछ लोग तो एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नदी को पार करते भी नज़र आ रहे हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया में भी वायरल हो रही हैं. अब देखिए चमोली और उत्तरकाशी का हाल.
चट्टानों से कूद रहे बच्चे, दरकते पहाड़ लांघ रहे लोग
न्यूज़ 18 पर एक्सक्लूसिव तस्वीरें चमोली के दशोली विकासखंड के घुड़साल गांव की हैं, जहां स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर नदी, नालों को पार कर रहे हैं. ये तस्वीरें हर साल आ ही जाती हैं, लेकिन प्रशासन को शायद नहीं दिखतीं. आप देख सकते हैं कि पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद स्कूली बैग लेकर स्कूल के बच्चे पत्थरों के ऊपर से कूद रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो फुटेज की पुष्टि न्यूज़18 नहीं करता, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि ये घुड़साल की ही तस्वीरें हैं.
इधर, उत्तरकाशी में पिछले 8 दिनों से 4 ग्रामीण सड़कें बन्द होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मोरी प्रखंड में लोग जान जोखिम में डाल कर सफर करने पर मजबूर हैं. ये तस्वीरें बता रही हैं कि लोग कैसे पहाड़ पार कर रहे हैं. ग्रामीण लगातार प्रशासन से सड़कें खुलवाने की मांग कर रहे हैं और आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि रास्ते सुचारू करवाने का काम लगातार चल रहा है.
(शैलेंद्र नेगी, नितिन सेमवाल और बलबीर परमार के इनपुट्स)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Uttarakhand news, Viral video
FIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 13:11 IST