गोवा पुलिस में कॉन्स्टेबल ड्राइवर के 55 पदों के लिए आवेदन की आज अंतिम तारीख, फौरन करें अ्प्लाई

<पी शैली ="फ़ॉन्ट-वजन: 400; टेक्स्ट-एलाइन: जस्टिफाई;">Goa Police Recruitment 2021: गोवा पुलिस में कॉन्स्टेबल ड्राइवर ग्रेड 3 के पदों के लिए आवेदन करने की 21 अक्टूबर 2021 यानी आज लास्ट डेट है. जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है उनके पास बस आज भर का ही मौका है फौरन गोवा पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://citizen.goapolice.gov.in और गोवा सरकार के पोर्टल goa.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए पुलिस कांस्टेबल के 55 खाली पदों पर भर्ती की जानी है. 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स

    <ली शैली ="फ़ॉन्ट-वजन: 400; टेक्स्ट-एलाइन: जस्टिफाई;">कुल पद- 55
  1. जनरल कैटेगरी – 26 पोस्ट
  2. अनुसूचित जनजाति और ndash; 8 पोस्ट
  3. अन्य पिछड़ा वर्ग – 19 पद
  4.  आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 2 पद

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन – गोवा पुलिस में कॉन्स्टेबल ड्राइवर ग्रेड 3 के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास माध्यमिक स्कूल सर्टिफिकेट यानी 12वीं पास का प्रमाणपत्र होना चाहिए. इसके साथ ही आवेदकों के पास भारी या हल्के वाहनों के लिए वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है.

उम्मीदवारों की हाईट 165 सेमी व चेस्ट 78.74 सेमी (बिना विस्तार) और 83.80 सेमी (विस्तारित ) होनी चाहिए. साथ ही उन्हें साफ रिकॉर्ड वाले ड्राइवर के तौर पर दो वर्ष का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए. उम्मीदवारों को कोंकणी भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए.

आयु सीमा- इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं होमगार्ड के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है.

आवेदन शुल्क- जनरल कैटेगिरी के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है वहीं एससी/ एसटी/ भूतपूर्व सैनिक और ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है.

सैलरी – चयन होने के बाद उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-2 के तहत 19900 रुपये से 63200 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड 2021: 1 एग्जाम के लिए SSC MTS एड मिनियन कार्ड ऐ 2020 जारी, से: डाउनलोड करें

CUCET Result 2021: सेंट्रल यूनिवर्सिटीज CET 2021 परिणाम और फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें चे

.

By admin

Leave a Reply