घर में मिले डेंगू मच्छर के लार्वा तो लगेगा 10 हजार का जुर्माना


देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीते कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते जगह-जगह जल भराव की समस्याएं आ रही हैं. जलभराव के चलते कई जगह डेंगू लार्वा भी पनप जाता है. दिल्ली में कोचिंग सेंटर में जलभराव और हादसे के बाद अब देहरादून नगर निगम भी सख्त रुक अपनाता नजर आ रहा है. घर और अपार्टमेंट या किसी प्रतिष्ठा के बेसमेंट या कहीं भी पानी भरा हुआ है और उसमें डेंगू लार्वा पनप रहा है तो नगर निगम कार्रवाई भी कर रहा है. ऐसे लोगों पर 10 हजार तक का चालान भी काटा जा रहा है.

पहले नोटिस फिर हजारों के चालान
देहरादून के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अविनाश खन्ना ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि बीते कुछ दिनों से राजधानी में बहुत बारिश हो रही है और हमारी टीमें लगातार जल निकासी से लेकर डेंगू के खिलाफ अभियान चला रही है. उन्होंने कहा हमारी टीमें मार्च के महीने से ही सक्रिय हैं. जुलाई में बरसात शुरू होते ही हमारी टीमें डोर टू डोर जाकर सोर्स रिडक्शन का काम कर रहीं हैं.

जहां संयुक्त रूप से टीमें जाकर इन कामों को करती हैं. सोर्स रिडक्शन के जरिए अगर डेंगू लार्वा नष्ट नहीं हो पाता है तो हमारी टीम लार्विसाइडल के छिड़काव से डेंगू लार्वा को नष्ट करती है. घर, अपार्टमेंट या किसी भी संस्थान या प्रतिष्ठान के बेसमेंट में अगर पानी भर रहा है तो उसे निकालने के निर्देश दिए जाते हैं. इसी के साथ ही वहां डेंगू लारवा नष्ट किया जाता है. किसी के भी घरों में डेंगू लार्वा पाया जाने पर उन्हें पहले नोटिस देकर छोड़ दिया जाता है.

जुलाई माह में पाए गए थे डेंगू के मरीज
दूसरी बार में 200-500 रुपये तक का चालान किया जाता है. इतना करने पर भी अगर व्यक्ति नहीं मानता है तो 10 हजार रुपये तक का चालान उसे भुगतना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल देहरादून में डेंगू के मामले नहीं मिले हैं. पिछले वर्ष जुलाई माह के अंत तक 50 से ऊपर मरीज डेंगू के पाए गए थे, लेकिन इस बार एक- दो मरीज ही इस माह में सामने आए हैं. यह अपने आप मे बड़ी उपलब्धि है.

व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर लगेगा 70 हजार का जुर्माना
उन्होंने बताया कि देहरादून में आशाओं और वॉलिंटियर्स के जरिए 154 जगह पर डेंगू लार्वा मिलने पर उसे नष्ट किया गया. इसके साथ ही 29 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और घरों के बेसमेंट में पानी जमा होने पर उन पर करीब 70 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया गया. स्कूल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान या अपार्टमेंट के बेसमेंट और डेंगू लार्वा के निरीक्षण के लिए नगर निगम की तीन टीम में गठित की गई हैं, जो ऐसे लोगों पर शिकंजा कस रही हैं.

प्लॉट स्वामियों से संपर्क करना चुनौती
डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि देहरादून नगर निगम प्लॉट मालिकों को भी नोटिस भेज रहा है. ताकि प्लॉट में भरे पानी को वह खाली कर दें, लेकिन निगम के सामने यह भी चुनौती है कि कुछ प्लॉट मालिक से कैसे सम्पर्क करें जो दूर रहते हैं.

Tags: Dehradun news, Dengue alert, Local18

By