छत्‍तीसगढ़: अंग्रेजी में जवाब नहीं देने पर 10वीं के छात्र की सीनियरों ने की पिटाई, मौत

सीनियर्स ने 10वीं के छात्र की जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई

रायपुर :

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे बिरगांव स्थित काशीराम शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेजी में जवाब नहीं देने पर एक छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. सोमवार को मोहन सिंह राजपूत स्कूल में 10वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा देने गया था. परीक्षा के बाद स्कूल के ही 11वीं और 12वीं के छात्रों के एक गुट ने मोहन से अंग्रेजी में उसके और उसके बारे में पूछा जिसको लेकर विवाद हो गया. इसके बाद सीनियर छात्रों ने मोहन की जमकर पिटाई कर दी जिससे वह बेहोश हो गया. मोहन के बेहोश देख सीनियर छात्र भाग खड़े हुए. मोहन को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

यह भी पढ़ें

By admin

Leave a Reply