छबड़ा। छबड़ा कस्बे के एक मात्र सीनियर हायर सैकंडरी के खेल मैदान पर पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने एवं चारों ओर गन्दगी का आलम पसरा रहने से रोजाना मोर्निग एवं ईवनिंग वाक पर आने वालों, अपनी खेल प्रतिभा को निखारने आने वाले खिलाड़ियों, पुलिस सेना भर्ती की तेयारियों करने वाले छात्रों तथा छुट्टियों का आनन्द उठाने के लिये आ रहे छोटे बच्चों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से आकर तपती दोपहर में यहां थोड़ी देर सुस्ताने वाले ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। आश्चर्य तो इस बात का हे की लगभग 25 वर्षो पूर्व बने इस खेल मैदान पर जन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये न तो नगर पालिका ने ध्यान दिया न किसी भी दल के जनप्रतिनिधियों ने। भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय नामदेव ने लोगों की इस पीड़ा का समाधान करने का बीड़ा उठाते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं पालिका प्रसासन को पत्र लिखकर खेल में दान पर शीघ्र टुयुबवेल एवं वाटर कूलर लगाने तथा लोगों के स्वास्थ्य के तहत खेल मैदान की सफाई कराने की मांग की हे ताकी लोगों को राहत मिल सके।
बड़ी संख्या में घूमने आते हैं महिला-पुरूष
कस्बे के चारों ओर ईंट भट्ठे संचालित होने के चलते सुबह शाम खेल मैदान पर सेकंडों महिला पुरुष एवं युवक युवतियां यहां स्वास्थ्य की दृष्टी से घूमने आते हैं। भले ही सर्दी में पानी की कमी महसूस न हो लेकिन गर्मी में घूमने व्यायाम करने के दोरान प्यास सताने लगती है। जिससे बड़ी संख्या में लोग जल्दी ही लोट जाते हे तथा बहुत से लोग पानी की बोतल साथ लाते हैं।
खिलाड़ी प्रतिदिन करते हैं अभ्यास
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ी तो रोजाना यहां अभियान करते ही हे साथ ही प्रतिदिन खिलाड़ी विशेष तोर से क्रिकेट के शोकीन भी यहां आते हें लेकिन पानी की कमी से इन्हें भी जूझना पड़ता है।
सेना एवं पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए बहाते हैं पसीना: यहां रोजाना पुलिस एवं सेना भर्ती के साथ शारिरिक क्षमता वाली अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तेयारी करने वाले छात्र छात्राएं रोजाना यहां आकर दोड एवं व्यायाम के साथ पसीना बहाते हैं तथा नोकरी पाने की लालसा मे अपनी क्षमता से सभी अधिक परिश्रृम करते हैं।
छोटे-छोटे बच्चे भी आते हैं छुट्टियों का आनन्द उठाने
स्कूल में पढ़ने जाने वाले बच्चों का गर्मी की छुट्टियां मोज मस्ती करने का सबसे उत्तम समय होता हे तथा वह घर से क्रिकेट का सामान लाकर क्रिकेट खेलने का आनन्द उठाते हैं। लेकिन इस दौरान लगने वाली प्यास आनंद में खलल डाल देती है।
गंदगी का अंबार होने से होती है परेशानी
खेल में दान पर लम्बे समय तक सफाई न होने से यहां गन्दगी का आलम पसरा रहता हे जिससे उठती बदबू दोड भाग कर स्वास्थ्य सुधारने आये लोगों के स्वास्थ्य पर उल्टा प्रभाव डालती है।
हैंडपम्प लगाने का कार्य जलदाय विभाग द्वारा किया जा रहा है तथा जहां तक मेरी जानकारी में आया है, विधायक ने जलदाय विभाग को यहां शीघ्र हैंडपंप लगाने के निर्देश दिए हैं।
-यादवेन्द्र यादव, तहसीलदार एवं ईओ, नगर पालिका, छबड़ा
खेल मैदान पर पानी की किसी रे तरह की कोई सुविधा नहीं है। मैंने विधायक सिंघवी को एवं पालिका प्रसासक को पत्र लिखकर यहां टुयुबवेल खुदवाने एवं वाटर कूलर लगवाने की मांग की है। ताकि लोगों को राहत मिल सके।
-संजय नामदेव, वरिष्ठ भाजपा नेता
मैं साथियों सहित रोजाना सुबह शाम घूमने जाता हूं। लेकिन खेल मैदान पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं है तथा सफाई नहीं होने से गन्दगी भी पसरी रहती है।
-सीपी गेरा, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष
खेल मैदान पर प्रतिदिन सैंकडों महिला पुरुष घूमने आते हैं। लेकिन पानी की समस्या के चलते सभी परेशान होते हैं। जबकि यहां डाक्टर, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी भी आते हैं।
-प्रवीण जैन, रिटायर्ड कर्मचारी