टीचर ही नहीं पहुंचा स्कूल तो बिना पढ़े-लिखे घर लौटे छात्र, जांच के आदेश


श्रीनगर गढ़वाल. उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद में लापरवाही का एक मामला सामने आया है. जिले के थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यूंसाल में शिक्षक के न होने के चलते क्लासरूम के दरवाजों पर ताले लटके नजर आए और बिना पढ़े ही छात्र घर लौट गए. छात्रों के अभिभावकों ने आरोप लगाया कि शिक्षक हर रोज विद्यालय से गायब रहता है. शिक्षक के इस रवैये को लेकर छात्रों के अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से भी टीचर की शिकायत की. पीटीए में अभिभावकों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. अभिभावकों का कहना है कि अगर शिक्षक पर जल्द से जल्द कार्रवाई नही होती है, तो वे लोग उग्र आंदोलन करेंगे.

विकास खंड थलीसैंण के राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यूंसाल में आये दिन शिक्षक के विद्यालय न पहुंचने के चलते छात्र बिना पढ़े ही वापस लौट रहे हैं. स्कूल पीटीए के अध्यक्ष वीरेंद्र भंडारी, ग्रामीण पूरण सिंह, नंदन सिंह ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय में तैनात शिक्षक हैं, जो आए दिन विद्यालय बंद रखते हैं. जिसके चलते छात्रों का पठन-पाठन पूरी तरीके से प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि स्कूल में 14 छात्र पढ़ते थे लेकिन शिक्षक की लापरवाही के चलते 6 छात्रों ने विद्यालय छोड़ दिया है. वहीं विद्यालय में अब केवल 8 छात्र ही पढ़ रहे हैं.

मामले की जांच के दिए आदेश
पौड़ी के प्रभारी सीईओ रणजीत सिंह नेगी ने इस बारे में कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यूंसाल बुधवार को बंद रहने की शिकायत मिली. थलीसैंण के बीईओ को प्रकरण की जांच सौंप दी गई है. जल्द ही जांच की रिपोर्ट सामने आ जाएगी. अगर जांच में शिक्षक दोषी पाया जाता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. हम अभिभावकों को कार्रवाई का भरोसा दिलाते हैं. फिलहाल अभिभावकों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है. उनका कहना है कि शिक्षक के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं की जाएगी, तो वे लोग अपने बच्चों की शिक्षा के लिए सड़कों पर उतरेंगे.

FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 16:23 IST

By