तारों के सफर से लेकर हिमालय की संरचना तक, विज्ञान धाम की अनोखी दुनिया


देहरादून. जब कभी आप अकेले में बैठकर रात में खुले आसमान की तरफ देखते हैं या फिर आधुनिक तकनीकों के बारे में सोचते हैं, तो यह सवाल आपके मन में जरूर आया होगा कि आखिर हमारी यह गैलेक्सी दिखती कैसी है. अगर हम यह कहें कि इन सभी चीजों का आप वास्तविक अनुभव ले सकते हैं, तो आप हैरान मत होइएगा. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के झाझरा में स्थित विज्ञान धाम तारामंडल, हिमालय की उत्पत्ति और साइंस से जुड़े आपके कई सवालों का जवाब देगा.

देहरादून का विज्ञान धाम साइंस से जुड़े कई रहस्यों को समेटे हुए हैं, जहां स्कूल-कॉलेज के बच्चे विज्ञान से संबंधित पहलुओं को आसानी से समझ सकते हैं. क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र में साइंस से जुड़े नियमों को बेहद सरल तरीकों से समझाया जाता है, साथ ही पृथ्वी की उत्पत्ति, महासागर के रहस्यों और हिमालय की ऊंचाइयों को भी प्रदर्शनियों के माध्यम से बखूबी बयां किया जाता है. खास बात यह है कि यहां पर लोग भविष्य की तकनीकों से भी रूबरू हो सकते हैं.

क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र में ये सब है खास
साइंस में रुचि रखने वाले लोगों के लिए विज्ञान धाम का क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र सबसे सटीक जगह है. साइंस पार्क में वैज्ञानिक नियमों पर आधारित इंटरेक्टिव बाहरी प्रदर्शनी की कुछ आकर्षक विशेषताएं हैं. इनमें ग्रेविटी चेयर, व्हिस्परिंग गार्डन, म्यूजिकल बार, सिम्पैथेटिक स्विंग, बर्डिंग केज, इको ट्यूब और पर्सपेक्टिव हाउस प्रमुख हैं. इसके अलावा परमाणु ऊर्जा उत्पादन की नई टेक्नोलॉजी, क्लाउड कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स और कार्बन नैनो-ट्यूब और ग्राफेंस क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र भवन में आंतरिक प्रदर्शनों की कुछ आकर्षक विशेषताएं हैं. हिमालय गैलरी में भू-विज्ञान, भूगोल, पर्यटन, संस्कृति और हिमालय की पारंपरिक ज्ञान प्रणाली से संबंधित लगभग हर विषय को आकर्षक प्रदर्शनों के माध्यम से दर्शाया गया है. इसमें पवित्र अमरनाथ गुफा की प्रतिकृति भी है.

3D थिएटर में देखें अंतरिक्ष से जुड़ी क्लिप
साइंस पार्क में डायनासोर पार्क, वैज्ञानिक नियमों पर आधारित बाहरी इंटरेक्टिव प्रदर्शनियां और तारामंडल शामिल हैं, जबकि क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र (आरएससी भवन) में फन साइंस गैलरी, हिमालय गैलरी, फ्रंटियर्स ऑफ टेक्नोलॉजी गैलरी, इनोवेशन हब, 3D थिएटर, 200 बैठने की क्षमता वाला ऑडिटोरियम, प्रदर्शनी हॉल, लाइब्रेरी और मीटिंग हॉल हैं. बता दें इनोवेशन हब एक बहु विषयक प्रयोगशाला है, जो मध्यम श्रेणी के औजारों और वैज्ञानिक उपकरणों से सुसज्जित है. भारत सरकार के राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद द्वारा पूरे भारत में क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र विकसित किए गए हैं. उत्तराखंड में क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र का विकास एनसीएसएम द्वारा उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से विज्ञान धाम झाझरा देहरादून में किया गया है. विज्ञान धाम घूमने का कुल खर्च 110 रुपये है.

बच्चों में विज्ञान के प्रति बढ़ रही रुचि
क्षेत्रीय विज्ञान धाम में इंजीनियर ओम प्रकाश रावत ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि कई स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में यहां विज्ञान से जुड़े रहस्यों को समझते हैं. किताबी दुनिया के बाहर आकर वास्तविकता में साइंस से जुड़े नियमों को बेहद करीब से देखने के बाद बच्चों की विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ने लगती है.

Tags: Dehradun news, Local18, Science facts, Space Science, Uttarakhand news

By