दक्षिण रेलवे भर्ती 2021: स्पोर्ट्स कोटे के कैंडिटेट्स के लिए अच्छी खबर है. दक्षिण रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Southern Railway Recruitment 2021 के लिए निर्धारित फॉर्मेट में 30 नवंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम और जम्मू कश्मीर सहित अन्य कुछ जगहों के निवासी 15 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.दक्षिणी रेलवे (Southern Railway) ने स्पोर्ट्स कोटे के लिए 21 पदों पर वैकेंसी निकाली है. यह भर्ती लेवल 2 से लेवल 5 तक के पोस्ट के लिए है. इच्छुक कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है. आइए जानते हैं पूरी जानकारी.
इस प्रक्रिया के माध्यम से दक्षिण रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा के तहत 7वें सीपीसी वेतन मैट्रिक्स में लेवल 2 से लेवल 5 तक के कुल 21 पदों पर भर्ती की जाएगी. लेवल 2 पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा. जबकि, लेवल 3 के तहत 21700, लेवल 4 पर 25500 और लेवल 5 पर 29200 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा.
इन पोस्टों के लिए है भर्ती
विभाग की ओर से भर्ती को लेकर जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार, एथलेटिक्स (पुरुष) के लिए 2 पोस्ट, एथलेटिक्स (महिला) के लिए 2 पोस्ट, बास्केटबॉल (पुरुष) के लिए 4 पोस्ट, बास्केटबॉल (महिला) के लिए 3 पोस्ट, क्रिकेट (महिला) के लिए 3 पोस्ट, पावरलिफ्टिंग (पुरुष) के लिए 1 पोस्ट, स्विमिंग (पुरुष) के लिए 1 पोस्ट , वॉलीबॉल (पुरुष) के लिए 2 पोस्ट, वॉलीबॉल (महिला) के लिए 3 पोस्ट पर वैकेंसी है.
ये होनी चाहिए योग्यता
इस वैकेंसी के लिए जरूरी योग्यता भी रखी गई है. इसके अनुसार, पोस्ट लेवल 2 और 3 ऑफ 7th CPC पे मेट्रिक्स के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. वहीं पोस्ट लेवल 4 और 5 ऑफ 7th CPC पे मेट्रिक्स के लिए स्नातक होना जरूरी है. क्योंकि ये वैकेंसी स्पोर्ट्स कोटे के लिए है. ऐसे में इसमें खेल बैकग्राउंड के लिए भी कुछ अनिवार्यता रखी गई है. किस पोस्ट के लिए क्या अनिवार्यता है, वो आप स्पोर्ट्स क्राइटीरिया लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं.
इस तरह करें अप्लाई
इच्छुक कैंडिडेट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको rrcmas.in पर जाना होगा. यहां वैकेंसी लिंक पर क्लिक करके अपनी डिटेल भरें. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको फॉर्म भरकर जरूरी कागजातों के साथ उसे इस एड्रेस पर भेजना होगा.The Assistant Personnel Officer, Railway Recruitment Cell, Southern Railway, 3rd Floor, No 5 Dr.P.V.Cherian Crescent Road, Egmore, Chennai – 600 008
यह भी पढ़ेंः NHAI Recruitment 2021: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया में डिप्टी मैनेजर के पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें
.