नई दिल्ली:
Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर यहां महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,39,888 हो गई है. सोमवार को लगातार 10वें दिन कोरोना से किसी भी मरीज की जान नहीं गई और मृतकों का आंकड़ा 25,091 पर स्थिर बना हुआ है. यहां कोरोना संक्रमण दर फिलहाल 0.04 फीसदी हो गई है वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 317 हो गई है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 49 मरीज इस वायरस को मात देने में सफल रहे और ठीक होने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. इन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,14,480 लोग ठीक हो चुके हैं. राजधानी में कोरोना रिकवरी दर 98.23 फीसदी हो गई है.
यह भी पढ़ें
कोरोना की मार झेल रहे कुम्हारों को मिली राहत, कारोबार ने पकड़ा जोर
– 24 घंटे में आए 18 केस, 0.04 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
– सक्रिय मरीजों की संख्या 317
– होम आइसोलेशन में 150 मरीज
– सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.022 फीसदी
– रिकवरी दर 98.23 फीसदी
– 24 घंटे में सामने आए 18 केस, कुल आंकड़ा 14,39,888
– 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 49 मरीज, कुल आंकड़ा 14,14,480
– 24 घंटे में हुए 40,990 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,94,68,743 (RTPCR टेस्ट 37,391 एंटीजन 3599)
– कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 86
– कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी
कोराना की दूसरी लहर धीमी पड़ने के बाद इंडस्ट्री सेक्टर में हालात सुधरे लेकिन अभी भी कई चुनौतियां..
अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में 12,514 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए, जो रविवार की तुलना में 2.46 प्रतिशत कम हैं. रविवार को 12,830 केस रिपोर्ट हुए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान 251 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते जान गई है. अब तक 4,58,437 लोग घातक वायरस के प्रकोप के चलते जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर 98.20 फीसदी है. पिछले 24 घंटों के दौरान 12,718 मरीज कोरोना से ठीक हुए जबकि अब तक कुल 3,36,68,560 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हुए हैं.
दिल्ली में आज से नर्सरी और उससे ऊपर के छात्रों के लिए स्कूल खुले