वेद प्रकाश/ऊधम सिंह नगर: अगर आप गर्मियों की छुट्टी में परिवार के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर घूमने का मन बना रहे हैं, तो ऊधम सिंह नगर नैनीताल जनपद के बॉर्डर पर स्थित टांडा रेंज का संजय वन चेतना केंद्र एक अच्छा विकल्प हो सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि टांडा रेंज के जंगल के बीचोंबीच स्थित संजय वन चेतना केंद्र पर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं. इसके साथ ही संजय वन चेतना केंद्र में पर्यटकों के लिए कई सेल्फी पॉइंट बने हुए हैं जहां पर पर्यटक फोटो खिंचवा सकते हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर वन विभाग द्वारा संजय वन चेतना केंद्र और अधिक आकर्षित बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, ताकि उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश और दिल्ली से नैनीताल जाने वाले पर्यटकों के लिए भी एक पिकनिक स्पॉट बन जाए.
ऊधम सिंह नगर नैनीताल जनपद के बॉर्डर पर स्थित टांडा रेंज का संजय वन चेतना केंद्र शहरों की चकाचौंध से दूर जंगल के बीचोंबीच रुद्रपुर हल्द्वानी रोड़ स्थित पिकनिक स्पॉट है. यह अपने प्राकृतिक सौंदर्य के कारण ऊधम सिंह नगर और नैनीताल के साथ साथ उत्तर प्रदेश और दिल्ली से बाय रोड़ नैनीताल जाने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया हैं. उत्तर प्रदेश और दिल्ली से आने वाले पर्यटक बड़ी संख्या में रूकते हैं. सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेते हैं और पिकनिक मनाते हैं. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर वन विभाग के अधिकारी संजय वन चेतना केंद्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कर रहे हैं, ताकि टांडा रेंज का संजय वन चेतना केंद्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा सके.
इतनी है संजय वन चेतना केंद्र की एंट्री फीस
टांडा रेंज में स्थित संजय वन चेतना केंद्र पर 12 साल तक बच्चों की कोई एंट्री फीस एक रुपय है, तो 12 साल से अधिक उम्र वाले पर्यटक को की दो रुपए है. जबकि सामूहिक रूप से आने वाले स्कूल बच्चों की एंट्री फीस निशुल्क है. न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत करते हुए टांडा रेंजर रूप नारायण गौतम ने बताया कि टांडा रेंज के जंगल के बीचों से गुजरने वाली रुद्रपुर हल्द्वानी रोड़ के किनारे स्थित संजय वन चेतना केंद्र घूमने के लिए पर्यटकों बहुत दूर दूर से आते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संजय वन चेतना केंद्र को पर्यटक केन्द्र के रूप में विकसित कर रही हैं, ताकि पर्यटक कारोबार के रूप में संजय वन का विकास किया जा सके.
पर्यटक रूचि रावत ने बताया कि संजय वन चेतना केंद्र का नाम तो बहुत सुना था, लेकिन आज पहली बार घूमने आए हैं. उन्होंने कहा कि इंतजाम अच्छे हैं, लेकिन बच्चों के मनोरंजन के लिए अच्छे झूले और वाटर पार्क भी होना चाहिए था. संजय वन चेतना केंद्र घूमने पहुंची यूट्यूबबर भावना रावत ने बताया कि मैंने कई पर्यटक स्थल घूमे हैं, लेकिन यहां पहली बार आई हूं. उन्होंने कहा कि संजय वन चेतना केंद्र बहुत ही खूबसूरत जगह है. मैं लोग से अपील करती हूं कि सभी को एक बार जरूर घूमने आना चाहिए. नैनीताल जिले से संजय वन चेतना केंद्र घूमने आई उमा डोबयाल ने बताया कि यह परिवार के घूमने के लिए अच्छा स्थान है, एक जगह 12 राशिफल के चिन्ह बने हैं जो बेहद सुंदर हैं.
इसके अलावा अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने आई विनिता रावत ने बताया कि संजय वन चेतना केंद्र अपने प्राकृतिक सौंदर्य के काफी मशहूर है और जंगल के बीचों बीच स्थित सुंदर पिकनिक स्पॉट भी हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने आई थी.
देखिए कहां से कितनी दूरी पर है संजय वन
रुद्रपुर हल्द्वानी रोड़ पर स्थित टांडा रेंज का संजय वन चेतना केंद्र की रुद्रपुर से दूरी 8 किमी दूर है. जबकि हल्द्वानी से 24 किमी, पंतनगर से 11 किमी, पंतनगर एयरपोर्ट से 9 किमी दूर है और किच्छा से 22 किमी दूर पर स्थित है. संजय वन चेतना केंद्र सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है.
.
Tags: Tourist Places, Udham Singh Nagar News, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : May 17, 2023, 15:45 IST