देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रहने वाले मोहित अग्रवाल उन बच्चों की मदद कर रहे हैं, जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और वे कंप्यूटर के ओ-लेवल, कंप्यूटर लैंग्वेज और बेसिक के साथ-साथ हिंदी टाइपिंग की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन उनके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं. वह 500 रुपये महीने पर सभी कोर्स करवा रहे हैं. इसके अलावा जो लोग इतना भी नहीं दे सकते हैं, उन्हें वह निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दे रहे हैं. ‘मोहित कॉलेज ऑफ एजुकेशन’ के संस्थापक मोहित अग्रवाल ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत इस बात पर जोर दिया जाता है कि पढ़ाई के साथ-साथ अन्य स्किल डेवलपमेंट कोर्स करने चाहिए और आज के जमाने में कंप्यूटर से जुड़े कोर्स करना बेहद फायदेमंद होता है और ये कम्पलसरी भी है.
वह बताते हैं कि उन्होंने डीएवी पीजी कॉलेज से बीएससी का कोर्स करने के बाद एमसीए किया था. धीरे-धीरे उन्होंने बच्चों को लैंग्वेज और कंप्यूटर से जुड़े कोर्स कराने शुरू किए. वह उत्तराखंड के पहाड़ों पर रहने वाले बच्चों को भी इनसे जोड़ना चाहते हैं. उनके पास 15 ऐसे बच्चे ट्रेनिंग ले रहे हैं. मोहित ने कहा कि उनके पिता की एक फोटोस्टेट की दुकान थी और उन्होंने अपनी स्टूडेंट लाइफ कम पैसों में ही गुजारी है. उन्होंने देखा कि कई बच्चे ऐसे हैं, जिनमें पढ़ने की ललक तो है लेकिन उनके पास पैसे नहीं हैं. उनका मानना है कि कोई भी इच्छुक युवा कंप्यूटर शिक्षा से वंचित न रहे.
सरकारी स्कूलों में वर्कशॉप
मोहित बताते हैं कि वह सरकारी स्कूलों में अक्सर वर्कशॉप करते हैं और बच्चों की काउंसलिंग भी करते हैं कि कौन सा कोर्स किस काम आ सकता है और इसमें करियर को लेकर कितनी संभावना है. सामान्य बच्चों के साथ-साथ वह गरीब तबके से आने वाले बच्चों को कंप्यूटर से जुड़े कई कोर्स कराते हैं, जिनमें वह 500, 300 या 200 रुपये भी ले लेते हैं. मोहित का कहना है कि शिक्षा जितनी बांटी जाती है, उतनी ही बढ़ती है और शिक्षा के बीच में पैसा नहीं आना चाहिए. आज शिक्षा को लोगों ने रोजगार बना दिया है, जो बेहद गलत है. उन्होंने कहा कि वह बच्चों को बेसिक कंप्यूटर, टेली, वेब डेवलपिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, ई-अकाउंटिंग, जावा-सी प्लस प्लस, कंप्यूटर लैंग्वेज और डीटीपी समेत कई कोर्स बेहद सामान्य दरों पर करवा रहे हैं. आर्थिक रूप से कमजोर युवा महात्मा खुशीराम लाइब्रेरी के भीतर चल रहे ‘मोहित कॉलेज ऑफ एजुकेशन’ से ये कोर्स कर सकते हैं.
Tags: Dehradun news, Education news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 04:36 IST