नवोदय विद्यालय के बच्चों की थाली से पनीर-मीट गायब.... दाल में सिर्फ पानी ही पानी


पिथौरागढ़. राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गंगोलीहाट हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है. इस बार यहां छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन ना परोसने का मामला सामने आया है. ऐसा तब है जब लाखों रुपए नवोदय विद्यालय को उचित आहार के लिए मिलते हैं. हर रोज यहां के छात्र भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायत करते आए हैं,

छात्रों की शिकायत के बाद एडीएम के निर्देश पर जांच के लिए विद्यालय पहुंची राजस्व की टीम ने भी यह खामी पकड़ी है. स्कूल में मिलने वाले भोजन में रविवार को बच्चों की थाली से पनीर गायब मिला तो मीट के नाम पर सिर्फ पानी उबालकर छात्रों को परोसा जा रहा था.

दो बार लगातार मिली गड़बड़ियां
गौरतलब है कि राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में कुछ दिन पूर्व खुद एडीएम ने निरीक्षण कर भोजन व्यवस्था को परखा था. इस दौरान उन्हें कई खामियां मिलीं थी, उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए और ऐसा न होने पर छात्रों से फोन पर शिकायत दर्ज कराने को कहा था. एडीएम के निर्देश पर बीते शनिवार को निरीक्षण के लिए पहुंची राजस्व की टीम ने भी भोजन में कमी पाई. यहां राजस्व टीम को कच्चा चावल और दाल में पानी ज्यादा मिला.

नहीं हुआ बिजली आपूर्ति में सुधार
निर्देश देने के बाद भी स्कूल की व्यवस्था नहीं सुधर रही है. छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में एक सप्ताह बाद भी बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी है. कुछ दिन पूर्व एडीएम ने विद्यालय पहुंचकर जल्द बिजली आपूर्ति सुचारु करने के निर्देश दिए थे. अब भी हॉस्टल में बिजली नहीं हैं, छात्रों को मोमबत्ती के सहारे पढ़ाई करनी पड़ रही है.

Tags: Jawahar Navodaya Vidyalaya, Local18, Pithoragarh news, Uttarakhand news

By