नैनीताल के एस्ट्रो विलेज में होगा नक्षत्र महोत्सव, ये है बुकिंग का तरीका


नैनीताल. उत्तराखंड सरकार राज्य में एस्ट्रो टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसके अलावा कुछ प्राइवेट संस्थाएं भी अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं. इन्हीं में से एक कंपनी है एस्ट्रोवर्स प्राइवेट लिमिटेड. यह कंपनी लोगों को और स्कूली बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े रहस्यों के बारे में जानकारी देती है. समय-समय पर एस्ट्रोवर्स द्वारा अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े कई कार्यक्रमों को आयोजित किया जाता है. साथ ही इनके द्वारा उत्तराखंड के नैनीताल और आसपास के स्कूलों में जाकर बच्चों के लिए एस्ट्रोनॉमी से संबंधित कक्षाएं भी संचालित की जा रही हैं. एस्ट्रोवर्स द्वारा नैनीताल के निकट बल्दियाखान में अपनी ऑब्ज़र्वेटरी भी शुरू की गई है. वहीं अब पर्यटन विभाग और एस्ट्रोस्टॉप्स ऑब्ज़र्वेटरी के सहयोग से 25 से 27 अक्टूबर तक नैनीताल के पास ताकुला में स्थित एस्ट्रो विलेज में नक्षत्र महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान स्टारगेजिंग और खगोल विज्ञान से जुड़ी कई आकर्षक गतिविधियों का आयोजन किए जाने की योजना है.

एस्ट्रोवर्स कंपनी के को-फाउंडर राहुल ने लोकल 18 को बताया कि नक्षत्र महोत्सव में आप नक्षत्रों की खोज, ग्रहों और तारों का अवलोकन, डीप-स्काई ऑब्जर्वेशन, सोलर ऑब्जर्वेशन और एस्ट्रो फोटोग्राफी समेत तमाम गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं, जो आपको ब्रह्मांड की दुनिया में लेकर जाएंगे. इसके अलावा नक्षत्र महोत्सव में कई तरह के अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इस कार्यक्रम में ARIES नैनीताल के वैज्ञानिक भी शामिल होंगे, जो इस महोत्सव को और भी ज्ञानवर्धक बनाएंगे.

एस्ट्रो विलेज में आयोजित होगा महोत्सव
नक्षत्र महोत्सव का आयोजन एस्ट्रो विलेज ताकुला में होगा. ताकुला में पर्यटन विभाग द्वारा एस्ट्रो विलेज अभी निर्माणाधीन है. यह एस्ट्रो पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की एक मुहिम है. एस्ट्रो विलेज प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, जो स्टारगेज़िंग के लिए एक आदर्श स्थान है. आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस अनोखे महोत्सव में भाग लेकर खगोलीय गतिविधियों के साथ रोमांचक अनुभव भी कर सकते हैं.

ऐसे करें बुकिंग
राहुल ने बताया कि नक्षत्र महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा लेकिन नक्षत्र महोत्सव के दूसरे दिन सबसे ज्यादा एस्ट्रोनॉमी से जुड़ी एक्टिविटी करवाई जाएंगी. इस इवेंट में भाग लेने के लिए दूसरे दिन का शुल्क 750 रुपये प्रति व्यक्ति है, जिसमें सभी खगोल विज्ञान से जुड़ी गतिविधियां शामिल हैं. आप नक्षत्र महोत्सव की बुकिंग के लिए इन मोबाइल नंबरों 9258508984 और 7417731794 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Local18, Nainital news, Uttarakhand news

By