नैनीताल. उत्तराखंड के कुमाऊं विश्वविद्यालय के नैनीताल स्थित डीएसबी कैंपस में स्नातक स्तर पर यूजीसी नियमानुसार एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. दीक्षांत समारोह की तर्ज पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम का नाम दीक्षारंभ रखा गया है. यह दो दिवसीय कार्यक्रम है, जो 29 जुलाई को शुरू हुआ. कार्यक्रम परिसर के एएन सिंह सभागार में आयोजित किया गया है. इसमें नए एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं का शामिल होना अनिवार्य है. इस कार्यक्रम में छात्रों को उनके करियर से संबंधित टिप्स दिए जा रहे हैं. खास बात यह है कि स्टूडेंट्स इस कार्यक्रम में काफी रुचि ले रहे हैं. इसमें कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं.
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि दीक्षारंभ यूजीसी द्वारा चलाया गया एक प्रोग्राम है, जिसके तहत नए बच्चों को यूनिवर्सिटी के कोर्स, नियम, एंटी-रैगिंग और उनके करियर से संबंधित जानकारी दी जाती है. कुमाऊं यूनिवर्सिटी पिछले दो साल से कई नए प्रोग्राम चला रही है, जिसमें छात्रों को लैब इंटर्नशिप से लेकर ऑफिस इंटर्नशिप के साथ ही प्रत्येक विभाग से दो छात्रों को 5000 रुपये प्रति माह स्कॉलरशिप जैसे प्रोग्राम शामिल हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए आगे भी कई नए प्रोग्राम, कोर्स और स्कॉलरशिप लागू करने की विश्वविद्यालय की योजना है.
कैंपस के नए छात्रों के लिए सरप्राइज से कम नहीं
दीक्षारंभ कार्यक्रम विभिन्न कोर्स में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स को बेहद पसंद आ रहा है. रामनगर निवासी तनिष्का ने लोकल 18 से कहा कि उन्होंने बीकॉम में प्रवेश लिया है. दीक्षारंभ प्रोग्राम उन्हें बेहद पसंद आया. शिक्षकों ने उन्हें इस कार्यक्रम के माध्यम से बेहद मोटिवेट किया. वहीं हल्द्वानी निवासी धनिष्ठा ने कहा कि उन्होंने फॉरेस्ट्री में एडमिशन लिया है. उन्होंने पहले कभी इस तरह के प्रोग्राम में भाग नहीं लिया था. पहली बार इस तरह का प्रोग्राम देख रही हैं. इस तरह के कार्यक्रम पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और करियर के लिए बेहद जरूरी हैं.
Tags: Local18, Nainital news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 11:51 IST