नैनीताल में ताइक्वांडो का दिया जा रहा है प्रशिक्षण, बच्चों को आत्मरक्षा के सिखाए जा रहे हैं गुर


नैनीताल – महिलाओं के प्रति हिंसा को रोकने और आत्मरक्षा के लिए उत्तराखंड के नैनीताल में बच्चों को ताइक्वांडो के माध्यम से आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं. नैनीताल के तल्लीताल और मल्लीताल में रोजान शाम को बच्चों को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जाता है. जिसमें स्थानीय स्कूली बच्चे बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं. वहीं प्रतिभाग करने वाले बच्चों मै ज्यादातर लड़कियां हैं जो ताइक्वांडो में नेशनल तक खेल चुकी हैं. नैनीताल के वृन्दावन ताइक्वांडो क्लब की प्रशिक्षिका ज्योति दुर्गापाल ने बताया कि उनके द्वारा रोजाना बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है. और समय समय पर नैनीताल में ताइक्वांडो की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है. जिससे एक तरफ बच्चों की रुचि ताइक्वांडो में बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ लड़कियां भी आत्मरक्षा के गुर सीख रहीं हैं.

ज्योति बताती हैं कि उनके द्वारा रोज शाम साढ़े चार बजे से लेकर सात बजे तक बच्चों को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जाता है. वो पिछले 10 सालों से नैनीताल में बच्चों को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दे रहीं हैं. उन्होंने बताया कि उनके सिखाए खिलाड़ी हर साल राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हैं. वहीं ताइक्वांडो में नैनीताल जिले की लतिका भंडारी भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि जिस तरह से आजकल महिला सुरक्षा की बात हो रही है. देश में महिलाओं के प्रति रेप, छेड़खानी की घटनाएं आए दिन देखने को मिल रही हैं तो ताइक्वांडो महिलाओं को सपोर्ट करता है. साथ ही शारीरिक और मानसिक तौर पर भी मजबूत करता है.

बच्चे ले रहे प्रशिक्षण 

नैनीताल में चल रहे ताइक्वांडो प्रशिक्षण में स्थानीय स्कूली बच्चे भी बढ़ चढकर प्रतिभाग कर रहे हैं. कक्षा 3 में पढ़ने वाले नैनीताल निवासी जीशान बताते हैं कि उन्हें ताइक्वांडो में फाइट खेलना बेहद पसंद है. वो रोजाना अपने स्कूल के बाद शाम को ताइक्वांडो की प्रैक्टिस में जाते हैं. वहीं 5 वी कक्षा में पढ़ने वाले वैभव बताते हैं कि उन्हें ताइक्वांडो बेहद पसंद है. वो रोजाना फाइट की प्रैक्टिस करते हैं. वो अभी सिर्फ 10 साल के हैं. ताइक्वांडो में दो बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी सोनिया पाण्डे बताती हैं कि वो दो बार असम और पुडुचेरी में ताइक्वांडो का नैशनल खेल चुकी हैं. वो भविष्य में महिलाओं को ताइक्वांडो सीखकर उन्हें आत्मरक्षा के गुर सिखाना चाहती हैं.

22 बच्चे करेंगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग 

नैनीताल में ताइक्वांडो को बढ़ावा देने के लिए सालभर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. इस बार भी बीते रविवार को ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया. जिसमें 22 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ. आयोजक सचिव ज्योति दुर्गापाल ने बताया कि बालिका वर्ग में भूमिका, कृतिका, रोशनी, संस्कृति पवार, अनुष्का शाह, गार्गी भट्ट, हिमांशी, आराध्या डांगी, रिद्धि और बालक वर्ग में अभ्युदय पांडे, आरव सिंह, कुंज, गौरव, मनन, खुश, हर्षित, सिद्धार्थ, सुभान अली, मानस चंद्र, दिव्यांश मेहरा, आरव और नैतिक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. चयनित खिलाड़ी 14- 15 नवंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे.

Tags: Hindi news, Local18

By