पवन सिंह कुंवर/ हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले गौरव बिष्ट चाहते तो किसी कंपनी में लाखों के पैकेज वाली नौकरी पा सकते थे. लेकिन गौरव ने अपने शहर में रहकर ही स्वरोजगार पर फोकस किया और आज वह कुछ हटके कर रहे हैं. दरअसल आजकल के युवाओं को नर्सरी खोलने में जरा भी दिलचस्पी नहीं होती है, वहीं गौरव ने हल्द्वानी में ग्रो मोर नर्सरी की शुरुआत कर अपने दिल की सुनी है. उन्होंने दिल्ली से बीबीए की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद उन्होंने अपने ही शहर में स्वरोजगार करना चाहा। अब वर्तमान में वह अपने साथ-साथ कई लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं. गौरव ने कहा कि- अपनी नर्सरी में अभी वह लोगों को कई औषधीय पेड़-पौधे और फूल के पौधे उपलब्ध करा रहे हैं.
गौरव बिष्ट का कहना है कि- बढ़ती बेरोजगारी से बचने का सशक्त विकल्प स्वरोजगार है. वर्तमान में युवा अपनी जितनी ताकत नौकरी तलाशने में लगा रहे हैं, उतनी ताकत यदि पूरे मन और कड़ी मेहनत से स्वरोजगार करने में लगाए तो वे कर्मचारी की बजाय स्वयं मालिक बन सकते हैं. और बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की काबिलियत हासिल कर सकते हैं.
अलग-अलग मर्ज में लाभकारी पौधे
गौरव की ‘ग्रो मोर नर्सरी’ में शरीर के अलग-अलग अंगों के मर्ज में लाभदायक मानी जाने वाली औषधियां भी उपलब्ध है. जिसमें आपको सिर, पेट, श्वास, त्वचा के अलावा हड्डी रोग से संबंधित अलग-अलग बीमारियों को ठीक करने वाले औषधीय पौधे भी मिलेंगे. इन्हें लेने के लिए दूर-दराज से लोग उनके पास पहुंच भी रहे हैं.
नर्सरी में अभी कई तरह के पौधे उपलब्ध
नर्सरी में अभी मौलश्री, अमलतास, कचनार, नीम, सिरत, गन्धापलाश, महुआ, इमली, पेल्टोफोरम, गुलमोहर, आम, जकरेंडा सहित कई प्रकार के गार्डन प्लांट और 15 से 20 प्रजाति के क्रोटोन सहित पौधों की 100 से अधिक प्रजातियां मिल जाएंगी. जिनकी कीमत 100 रुपये से शुरू होती है.
नर्सरी खुलने का समय और इसकी लोकेशन
ग्रो मोर नर्सरी सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खुली रहती है. यह रामपुर रोड के देवलचौड़ में केवी कॉन्वेंट स्कूल के पास स्थित है. ज्यादा जानकारी के लिए आप नर्सरी के संचालक गौरव बिष्ट से उनके मोबाइल नंबर 9917374532 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Haldwani news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : June 23, 2023, 17:46 IST