चमोली. उत्तराखंड के युवाओं में भारतीय सेना में जाने के जुनून को तो हर कोई जानता है. यहां के ज्यादातर युवाओं का सपना होता है कि वह सेना में जाकर देश की सेवा करें. उत्तराखंड के कई जांबाज बेटे-बेटियां थल सेना, नौसेना और वायुसेना में ऊंचे पदों पर सेवा देकर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. इसी फेहरिस्त में अब उत्तराखंड के चमोली जिले के होनहार युवा स्मित बिष्ट का भी नाम जुड़ गया है. उन्होंने नौसेना मे सब लेफ्टिनेंट का पद हासिल कर प्रदेश और परिजनों का मान बढ़ाया है. स्मित ने बिना किसी कोचिंग के सब लेफ्टिनेंट बन युवाओं को प्रेरित किया है कि अगर चाह हो, तो वे कुछ भी कर सकते हैं.
स्मित बिष्ट बचपन से ही पढ़ाई में होनहार थे. उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनका सपना था कि वह सेना में जाकर देश की सेवा करें. उन्होंने अपनी प्राथमिक से लेकर हाईस्कूल तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर से प्राप्त की है और इंटरमीडिएट की पढ़ाई गुरुरामराय पब्लिक स्कूल से की. वर्तमान में वह ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिग की पढ़ाई कर रहे हैं. यह उनका फाइनल ईयर है. पढ़ाई के साथ ही उन्होंने सेल्फ स्टडी कर नौसेना के लिए तैयारी की. जिसका नतीजा यह रहा कि उन्होंने सफलता हासिल की और नौसेना में सब लेफ्टिनेंट पद हासिल किया.
शिक्षा विभाग में सेवा दे रहे माता-पिता
स्मित बिष्ट के माता-पिता दोनों ही शिक्षा विभाग में सेवाएं दे रहे हैं. उनके पिता ललित मोहन बिष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं. उनकी माता जया बिष्ट गोपेश्वर दशोली ब्लॉक में प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्यापिका हैं. स्मित की सफलता पर हर किसी को नाज है. उनके परिजनों और पूरे क्षेत्र के लिये यह गौरवान्वित कर देने वाला क्षण है. स्मित व उनके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 13:16 IST