न कोचिंग, न ही सुबह जल्दी उठना; यूट्यूब से सीखकर पहाड़ के बेटे ने क्रैक किया JEE Mains


श्रीनगर गढ़वाल: NTA राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से JEE Mains परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद कई छात्र खुश दिख रहे हैं, तो कई छात्रों को एग्जाम क्वालीफाई न करने का मलाल भी है. उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल के आशुतोष मिश्रा ने जेईई मेंस परीक्षा में सफलता हासिल की है. आशुतोष ने जेईई मेंस में 99.369 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. आशुतोष की उपलब्धि से परिजनों में खुशी है. साथ ही दोस्तों से लेकर नाते रिश्तेदार बधाई देने में लगे हुए हैं.

प्रतिष्ठित एनआईटी, आईआईटी में प्रवेश का सपना हर उस छात्र का रहता है जो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहता है. हर साल लाखों बच्चे 12 पास करने के बाद जेईई मेंस परीक्षा देते हैं. ताकि एनआईटी में पढ़ने का सपना पूरा हो सके. लेकिन, यह सपना कुछ गिने-चुने छात्रों का ही पूरा हो पाता है.

सेल्फ स्टडी से किया क्वालीफाई
आशुतोष ने एसजीआरआर श्रीनगर से 12 वीं की है. उन्होंने बताया कि खुद से मेहनत कर परीक्षा उत्तीर्ण करने की सोची. इसलिए कोचिंग नहीं लगाई. आशुतोष बताते हैं कि वह सुबह जल्दी नहीं उठ पाते थे. इसलिए देर रात तक जागने की कोशिश रहती थी. कहते हैं कि वह सुबह के बजाय देर रात तक पढ़ते थे. उन्होंने यूट्यूब से ही देखकर पढ़ाई-लिखाई की. आशुतोष मिश्रा ने परीक्षा के लिए कोई कोचिंग नहीं ली. आशुतोष ने सेल्फ स्टडी करते हुए जेईई मेंस एग्जाम क्रेक किया है. उनके फिजिक्स विषय में 100, गणित में 98.599, कैमेस्टी में 98.418 अंक आए हैं.

समय पर प्रोफेशन चुनना आवश्यक
आशुतोष कहते हैं कि छात्रों के दिमाग में यह रहता है कि 12वीं पास करने के बाद आगे की सोची जाएगी कि क्या करना है. यह गलत धारणा है. हमें स्कूलिंग के दौरान ही यह तय कर लेना चाहिए कि हमें किस फील्ड में करियर बनाना है. इसके बाद उसे लक्ष्य मानकर तैयारी करनी चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि वह एनआईटी कुरूक्षेत्र से आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं. और उनका सपना डेटा साइंस के क्षेत्र में कार्य करने का है.

Tags: Local18, Uttarakhand news

By

Leave a Reply