पानी में डूब रहा है उत्तराखंड, देहरादून के इस इलाके में बूंद-बूंद को तरस रही जनता!


रिपोर्ट-हिना आज़मी

देहरादून. बरसात के इन दिनों में जहां एक तरफ उत्तराखंड में पानी ही पानी नजर आ रहा है, तो वहीं राजधानी देहरादून के चोरखाला क्षेत्र में लोग करीब एक महीने से बूंद-बूंद को तरस रहे हैं. देहरादून में मुख्य शहर से कुछ ही दूरी पर सुमन नगर वार्ड के चोरखाला क्षेत्र में पानी की किल्लत होने के चलते स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं. सुमन नगर वार्ड निवासी शहनाज ने बताया कि पानी न होने से बच्चे भी स्कूल जाने से रह जाते हैं. इस गर्मी में भी कई दिनों तक नहाने के लिए पानी नहीं मिलता है.

स्थानीय निवासी अनीता ने कहा कि सारा-सारा दिन पानी नहीं आता है, बिना पानी के कोई काम नहीं होता है. वाहिद खान बताते हैं कि मोटर चलाने के बाद भी पानी ऊपर नहीं आ रहा है. किसी तरह से पानी का इंतजाम कर रहे हैं. बगैर पानी के गुजारा बेहद मुश्किल है.

सुमन नगर वार्ड के निवासी मुशाहिद का कहना है कि यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हो पा रहा है. जल संस्थान को कई बार इस बारे में बताया गया है लेकिन अभी तक हालात जस के तस हैं.

अधिकारियों ने ज्ञापन मिलने के बाद दिया ये भरोसा
सुमन नगर वार्ड की पार्षद संगीता गुप्ता ने इस बारे में कहा कि वह दो दिन पहले कुछ महिलाओं के साथ जल संस्थान गई थी. अधिकारियों को ज्ञापन दिया. उन्होंने जल्द समस्या दूर करने की बात कही है. News 18 Local ने जब जल संस्थान के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि संबंधित इलाके में पानी की किल्लत का मामला संज्ञान में आ गया है. सुमन नगर वार्ड के लोगों की समस्या जल्द दूर कर दी जाएगी.

Tags: Dehradun Latest News, Dehradun news, Water Crisis

By admin

Leave a Reply